पटना: बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) मंगलवार को अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर सकती है. उम्मीदवारों के नामों पर सहमति लगभग बन चुकी है. 11 प्रत्याशियों के नामों पर पार्टी के अंदरखाने मुहर लग चुकी है. सूत्रों के अनुसार भोजपुर से राधाचरण सेठ, गया से मनोरमा देवी, भागलपुर से विजय कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर से दिनेश सिंह, पश्चिमी चंपारण से राजेश राम, मधुबनी से विनोद सिंह, नवादा से सलमान रागिब, नालंदा से रीना यादव, पटना से वाल्मीकि सिंह, सीतामढ़ी से रेखा पूर्वे, मुंगेर से संजय सिंह जेडीयू के प्रत्याशी हो सकते हैं.

Continues below advertisement

एनडीए ने अब तक नहीं किया एलान 

बता दें बिहार में विधान परिषद की 24 सीटों पर चुनाव होने हैं. बिहार एनडीए में बीजेपी 12, जडीयू 11 और राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी एक सीट पर चुनाव लड़ रही है. एनडीए ने अब तक उम्मीदवारों के नाम का एलान नहीं किया है. आरजेडी एवं वामदल मिलकर 24 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं. आरजेडी ने अपने 23 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. वाम दल ने भी अपने प्रत्याशियी की सूची जारी कर दी है.

Continues below advertisement

Bihar Politics: कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज से भड़के पप्पू यादव, पूछा- अपराध रोकने के लिए क्यों नहीं पहुंचती इतनी पुलिस

चार अप्रैल को होगा मतदान

इधर, सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ रही कांग्रेस ने अब तक उसने आठ सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का एलान किया है. लोजपा (रामविलास) ने भी पांच सीटों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की है. मालूम हो कि बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए नौ मार्च को अधिसूचना जारी कर दी जाएगी. नामांकन की आखिरी तारीख 16 मार्च होगी. 17 मार्च तक प्रत्याशियों के पर्चों की जांच होगी. 21 मार्च तक नाम वापसी का समय निर्धारित किया गया है. चार अप्रैल को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी. 7 अप्रैल को नतीजे आएंगे. 

यह भी पढ़ें -

Bihar News: नंदी के जल पीने के दावे पर मंदिर में लगी भीड़, भोलेनाथ की सवारी को खुश करने में जुटे भक्त

Bihar Crime: रात के अंधेरे में बेटी से मिलने पहुंचा था प्रेमी, पिता ने एक साथ देखा तो खोया आपा, फिर...