पटना: जेडीयू (JDU) इन दिनों केंद्र की राजनीति के साथ-साथ अपने संगठन को लेकर काफी सक्रिय है. जेडीयू ने पूर्व राज्यसभा सांसद केसी त्यागी (KC Tyagi) को पार्टी के विशेष सलाहकार और मुख्य प्रवक्ता का दायित्व सौंपा है. केसी त्यागी को जेडीयू ने एक बार फिर से पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी दी है. कुछ महीने पहले जेडीयू ने केसी त्यागी को पार्टी के महासचिव और प्रवक्ता पद से हटा दिया था. 


राष्ट्रीय पदाधिकारियों की टीम से कर दिया गया था बाहर


जेडीयू के करीब 20 साल के इतिहास में यह पहला मौका था जब केसी त्यागी को राष्ट्रीय पदाधिकारियों की टीम से बाहर कर दिया गया था. लेकिन अब एक बार फिर से केसी त्यागी पर बड़ा भरोसा करते हुए जेडीयू ने उन्हें पार्टी का विशेष सलाहकार और मुख्य प्रवक्ता नियुक्त किया है. केसी त्यागी से एक दिन पहले ही दिल्ली में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुलाकात की थी. दोनों के बीच हुई मुलाकात के बाद से ऐसी संभावना जताई जाने लगी थी कि एक बार फिर से केसी त्यागी को पार्टी अहम जिम्मेदारी मिल सकती है. एक दिन बाद ललन सिंह ने उनको लेकर बड़ी घोषणा कर दी.


पार्टी ने दी थी सलाह


दरअसल, मार्च के महीने जब केसी त्यागी को महासचिव पद से हटाया गया तब यह खबर काफी सुर्खियों में रहा. इस पर जेडीयू ने बाद में सफाई भी दी थी. पार्टी की ओर कहा गया था कि केसी त्यागी ने खुद ही पार्टी की जिम्मेदारी से हटाए जाने की मांग की थी. वहीं, लेकिन अब दो महीने बाद ही फिर से त्यागी को पार्टी में विशेष सलाहकार और मुख्य प्रवक्ता बना दिया गया है. इस फैसले को लोकसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है.


ये भी पढ़ें: Bihar Politics: 'आरसीपी सिंह फ्यूज बॉल हैं, जो...', चुनौती देते हुए मंत्री श्रवण कुमार बोले- '...तो हमलोग राजनीति से संन्यास ले लेंगे'