पटना: लॉ एंड ऑर्डर को लेकर सीएम नीतीश (Nitish Kumar) को सुशील मोदी (Sushil Modi) ने फॉर्म को लेकर सलाह दी है. इस बयान पर सियासत गर्म हो गई है. जेडीयू (JDU) के कई नेता ने कड़ी प्रतिक्रिया दी. भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी (Ashok Chaudhary) ने कहा कि अपराधी तो यहां है ही नहीं, कौन ऐसा ऑर्गेनाइज्ड क्राइम इस प्रदेश में हो रहा है? सुशील मोदी जब ड्यूटी चीफ मिनिस्टर थे तब अन ऑर्गेनाइज्ड क्राइम नहीं था? ऑर्गेनाइज्ड क्राइम ओर अन ऑर्गेनाइज्ड दोनों अलग-अलग चीज है. वहीं, संसदीय कार्य और वित्त मंत्री विजय चौधरी (Vijay Chaudhary) ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री खुद सक्षम हैं. कब किस राह पर चलना चाहिए क्या करना चाहिए. मुख्यमंत्री से तो लोग सीखते हैं. उनको किसी की सलाह की जरूरत नहीं है. 


सुशील मोदी के बयान पर बवाल


मंत्री संजय झा ने कहा कि 2005 से आज तक नीतीश कुमार हमेशा से अपने फॉर्म में ही रहे है. उन्होंने लगातार काम किया है और उन्हें काम की बदौलत ही जनता पसंद करती है, वोट करती है. सीट शेयरिंग में हो रही देरी को संजय झा ने नकार दिया है और उन्होंने कहा कि कोई देरी नही हुई है. उन्होंने पूछा क्या एनडीए में सीट शेयरिंग हो गया है? बता दें कि सुशील मोदी ने कहा है कि नीतीश कुमार को अपने पुराने अंदाज में लौट जाना चाहिए.


'यह सब फालतू का बयान है उनका मनगढ़ंत बयान है'


आने वाले समय में बिहार में सिर्फ दो ही पार्टी बीजेपी और आरजेडी रह जाएगी. संजय जायसवाल के इस बयान पर अशोक चौधरी ने कहा कि संजय जयसवाल आरजेडी से भारतीय जनता पार्टी में आए हैं. संजय जायसवाल के पिताजी कहां थे? वह तो कहेंगे ही क्योंकि आरजेडी से बीजेपी में आते हैं तो चाहते है की सिर्फ आरजेडी और बीजेपी ही रह जाए. वहीं, जेडीयू आरजेडी में रहेगी या बीजेपी में जाएगी? इस पर उन्होंने कहा कि यह सब फालतू का बयान है उनका मनगढ़ंत बयान है. सीट शेयरिंग के सवाल पर मंत्री ने कहा कि यह सवाल एनडीए से क्यों नहीं पूछते हैं? यह सवाल जाकर बीजेपी वालों से पूछिए कि कब आपका सीट शेयरिंग हो रहा है?


ये भी पढ़ें: JDU News: CM नीतीश की नई टीम में ललन और उनके करीबियों को नहीं मिली जगह, जातीय समीकरण का रखा गया खास ध्यान