JDU और RJD के बीच क्या आ रही दरारें? अब इस नेता ने की सुधाकर सिंह पर कार्रवाई की मांग, तेजस्वी-लालू से कही बड़ी बात
Sudhakar Singh Controversies: आरजेडी विधायक सुधाकर सिंह के खिलाफ जेडीयू नेताओं ने मोर्चा खोला है. लालू और तेजस्वी से लगातार उन पर एक्शन लेने की मांग कर रहे हैं.

पटना: बिहार में आरजेडी विधायक सुधाकर सिंह लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर तिखी बयानबाजी कर रहे. जेडीयू के नेताओं की तरफ से इस पर कई तरह की प्रतिक्रिया आ रही. इधर, बुधवार को सुधाकर सिंह मामले में जेडीयू के एक नेता ने आक्रमक बयान दिया है. जेडीयू विधान पार्षद रामेश्वर महतो (JDU Rameshwar Mahto) ने सुधाकर सिंह पर कार्रवाई करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि हम सभी अपने नेता के मना करने पर चुप चाप हैं. चाहें तो वैसे लोगों की जुबान भी खींच सकते हैं.
सुधाकर सिंह पर कार्रवाई की मांग
रामेश्वर महतो ने कहा लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव को मेंशन करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश के खिलाफ इस तरह के शब्दों का प्रयोदग कर रहेयृ. ये बिल्कुल गलत है. हमारे नेताओं द्वारा संयम रहने की शिक्षा दी जाती है. क्रोध नहीं करना है इसलिए हमलोग शांत हैं. हमारे नेता के लिए अपशब्द का प्रयोग किया जा रहा है. ये हम बिल्कुल बर्दाशत नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी से आग्रह है कि वो ऐसे लोगों पर कार्रवाई करें जो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए अपशब्द का इस्तेमाल कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम अपने व्यवहार की वजह से चुप हैं नहीं तो वैसे लोगों की ज़ुबान खींचने में भी हमलोग पीछे नहीं हटने वाले हैं.
जेडीयू लगातार हमलावर
महतो ने कहा कि सुधाकर सिंह पर आरजेडी के वरिष्ठ नेता लोग जल्द से जल्द कुछ एक्शन लें. ये चीजें बर्दाशत नहीं की जाएंगी. बता दें कि सुधाकर सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश के लिए शिखंडी. नाइट वॉच मैन, भिखारी सीएम जैसी शब्दों का इस्तेमाल किया है. इस पर बीजेपी के नेता उपेंद्र कुशवाहा ने भी प्रतिक्रिया दी थी और उन पर कार्रवाई करने की मांग की है. तेजस्वी, मांझी समेत कई लोगों की इस मामले को लेकर प्रतिक्रिया आई है.
Source: IOCL





















