Union Budget 2025: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज (1फरवरी) देश का आगामी बजट पेश करने वाली हैं, जिसपर तमाम राजनेताओं की प्रतिक्रिया आ रही है. इसी कड़ी में जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा, "निस्संदेह बिहार लंबे समय तक कांग्रेस शासन के लगभग 6 दशकों के दौरान दोहरे मानदंडों का शिकार रहा है."

उन्होंने आगे कहा, "संसाधनों के असमान वितरण से उपजे हुए पिछड़ेपन का शिकार बिहार बना रहा. उसके बाद पिछले 10 सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार की अपेक्षाएं पूरी होने लगी हैं. पिछले बजट में भी कुछ बड़े ऐलान हुए."

राजीव रंजन ने आगे कहा कि निस्संदेह ओजस्वी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है. आज के बजट से भी हम बिहार के लिए कुछ बड़े ऐलानों की अपेक्षा करते हैं. जिससे देश की जीडीपी में बिहार बेहतर योगदान करने की स्थिति में आ सके और इसलिए बजट बिहार के लोगों के लिए बेहद अहम है.

बता दें कि इस बार के आम बजट से बिहार के लोगों को काफी उम्मीदें है. लोग बजट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. नीतीश सरकार की तरफ से केंद्र सरकार को 32 पेज का मांग पत्र भेजकर 1.5 लाख करोड़ रुपये का बजट मांगा है. बिहार सरकार ने पटना सहित 10 ग्रीनफील्ड शहरों, मेडिकल कॉलेज, इंडो-नेपाल के बीच हाई डैम, सेंट्रल यूनिवर्सिटी आदि के लिए पैसा मांगा है.

2024 बजट में क्या कुछ मिला था?• पटना से पूर्णिया और बक्सर से भागलपुर तक एक्सप्रेसवे का ऐलान• सड़क परियोजनाओं के लिए केंद्रीय बजट में 26 हजार करोड़ का प्रावधान• बक्सर में गंगा नदी पर 2 लेन पुल का निर्माण• गया में इंडस्ट्रियल हब को विकसित करने के लिए फंड का प्रावधान• कई एयरपोर्ट, मेडिकल कॉलेज और स्टेडियम बनाने का ऐलान• नालंदा, राजगीर में पर्यटन सुविधाओं के विकास का ऐलान • बोधगया में दरभंगा वाया राजगी, वैशाली एक्सप्रेसवे के निर्माण का ऐलान

यह भी पढ़ें: ‘कैसे विपक्ष के लोग हैं...’, सोनिया गांधी के राष्ट्रपति पर दिए गए बयान पर बोलीं सांसद शांभवी चौधरी