पटना: टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) पर रिश्वतखोरी के आरोप को लेकर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा है. इस पर जेडीयू नेता नीरज कुमार (Neeraj Kumar) ने सोमवार (16 अक्टूबर) को प्रतिक्रिया देते मोदी सरकार और बीजेपी पर हमला बोला. कहा कि महुआ मोइत्रा ने जो सवाल पूछा वह इस देश के अंदर में बुनियादी सवाल है. अब लोकसभा और राज्यसभा में कौन क्या प्रश्न पूछेगा यह भी अधिकार मोदी तंत्र में केवल मोदी सरकार के साथ रहने वालों को है? लोकतंत्र है और लोकतंत्र में किसी को भी सवाल पूछने का अधिकार है. उन्हें प्रमाण देना चाहिए.


जेडीयू नेता नीरज कुमार ने कहा, "आप किसी के बारे में अनर्गल आरोप लगा दीजिएगा. सीएजी की रिपोर्ट आई कि द्वारका एक्सप्रेस-वे में 200 करोड़ से ज्यादा की सड़क बनाई गई. इस पर बीजेपी की जुबान खामोश है. भ्रष्टाचार देखना है तो इस देश की राजनीति में नरेंद्र मोदी के शासनकाल में देखिए."



सांसद निशिकांत दुबे ने अपने पत्र में क्या कहा है?


बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखा है जिसमें तृणमूल कांग्रेस की नेता महुआ मोइत्रा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. निशिकांत दुबे ने सुप्रीम कोर्ट के वकील जय अनंत देहाद्राई के पत्र का हवाला देते हुए जांच की मांग की है. ओम बिरला को लिखे पत्र में बीजेपी सांसद ने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पर लोकसभा में सवाल पूछने के नाम पर घूस लेने का आरोप लगाया है. उन्होंने लिखा कि ये सदन की अवमानना है. इसकी तत्काल जांच कराई जाए.


पत्र में उन्होंने कहा, ''मुझे जय अनंत देहाद्राई, अधिवक्ता का एक पत्र प्राप्त हुआ है, जिसमें उन्होंने महुआ मोइत्रा पर सवाल के बदले रिश्वत लेने का आरोप लगाया है.'' बीजेपी सांसद ने पत्र में लिखा है कि एक प्रसिद्ध बिजनेसमैन दर्शन हीरानंदानी के बिजनेस हितों को ध्यान में रखते हुए सवाल पूछे गए.


ये भी पढ़ें: JDU Poster War: जेडीयू के नए पोस्टर पर 'सियासी रार', शिवानंद बोले- 'नीतीश कुमार को दूसरा गांधी बताना ठीक नहीं'