पटना: बीजेपी (BJP) 'इंडिया' गठबंधन (India alliance) में पीएम उम्मीदवार (PM Candidate) को लेकर लगातार विपक्षी नेताओं को घेरती रही है. इस सवाल को 'इंडिया' के नेता टालते हुए नजर आते हैं. वहीं, नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की पार्टी जेडीयू (JDU) एक्स पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) का वीडियो शेयर कर अपने स्टैंड का संकेत दे दी है. इस वीडियो में ललन सिंह नीतीश कुमार की जमकर तारीफ कर रहे हैं. साथ ही कहते नजर आ रहे हैं कि आप सभी ने एक ऐसा नेता इस देश को, बिहार को दिया है जो बिहार का नेतृत्व तो कर ही रहे हैं. इसके अलावा आज पूरे देश का नेतृत्व करने के लिए खड़ा है.

पूरी ईमानदारी से नीतीश कुमार ने सेवा की है- ललन सिंह

नीतीश कुमार को लेकर आगे ललन सिंह ने कहा कि यहां से विधायक रह चुके हैं. पांच बार सांसद भी रह चुके हैं. सांसद रहते भारत सरकार में रेल मंत्री, कृषि मंत्री और परिवहन मंत्री रहें. इतने दिन तक केंद्रीय मंत्री रहते आज तक किसी में साहस नहीं हुआ कि नीतीश कुमार के कपड़े पर दाग दिखा दे. पूरी ईमानदारी से नीतीश कुमार ने सेवा की है. इसके साथ ही 17 साल से बिहार के मुख्यमंत्री हैं.

'किसी में साहस नहीं कि नीतीश कुमार पर कोई उंगली उठाए'

जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आज तक किसी में साहस नहीं हुआ कि नीतीश कुमार पर कोई उंगली उठाए. नीतीश कुमार का एक ही धर्म है कि वो सेवा-भाव से काम करते हैं. नीतीश कुमार का मानना है कि जब तक इस गद्दी पर सार्वजानिक जीवन में हैं तो लोगों की सेवा करेंगे और कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: RCP Singh: 'नीतीश बाबू में अब कोई चिंगारी नहीं बची है', बिहार की राजनीति में CM की चर्चा पर आरसीपी सिंह का आया रिएक्शन