Bihar News: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर नीतीश कुमार की पार्टी ने पलटवार किया है. JDU नेता के.सी. त्यागी ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी बिहार चुनाव को लेकर कांग्रेस और आरजेडी की मदद में उतरे हैं. ऐसा लगता है कि जैसे उन्होंने INDIA गठबंधन से सुपारी ली हो, NDA गठबंधन को हराने के लिए.
क्या बोले थे असदुद्दीन ओवैसी? दरअसल, ओवैसी ने वक्फ संशोधन बिल पर बोलते हुए कहा कि बीजेपी के पास लोकसभा में बहुमत नहीं है. यह सरकार बैसाखियों पर टिकी है. पीएम नरेंद्र मोदी नीतीश कुमार, चंद्रबाबू नायडू, चिराग पासवान और जयंत चौधरी की बैसाखियों पर निर्भर है. अगर ये चारों दल इस असंवैधानिक विधेयक (वक्फ बिल) का समर्थन नहीं करते तो विधेयक कानून नहीं बन पाएगा.
वक्फ विधेयक हमेशा के लिए मुस्लिम वक्फ बोर्ड को बर्बाद कर देगा. लेकिन अगर ये सहयोग दल बीजेपी का समर्थन करते हैं तो मैं उन्हें चेतावनी देता हूं कि मुसलमान उन्हें कभी माफ नहीं करेंगे. इस विधेयक को लुटेरा कानून कहा जाना चाहिए. क्योंकि बीजेपी की केंद्र सरकार वक्फ की संपतियों को हड़पना चाहती है.
वक्फ संशोधन बिल पर क्या कहते हैं NDA नेता?वक्फ संशोधन विधेयक पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि हमने शुरू से ही वक्फ पर अपना रुख बनाए रखा है. हम इस बात पर स्पष्ट थे कि इस विधेयक की कम से कम एक कमेटी में जाना चाहिए. मुझे इस बात की खुशी है कि जिस तरह से जेपीसी में इसे भेजा गया. हमारा मानना था कि इस मुद्दे से जुड़े हर हितधारक को अपनी बात रखने का अवसर मिलना चाहिए.
उन्होंने कहा कि जेपीसी में हर पार्टा की प्रतिनिधित्व होता है. हर पार्टी के सांसद वहां मौजूद होते हैं. हमारी पार्टी के सांसद अरूण भारती भी उस कमेटी के सदस्य थे. उस कमेटी के सामने हर एक स्टेट होल्डर ने आकर अपनी बातों को रखा. कई मुस्लिम प्रतिनिधियों ने भी इसपर अपना समर्थन दिया.
यह भी पढ़ें: पटना में अमित शाह का लालू यादव पर हमला, CM नीतीश कुमार बोले- 'मुझसे 2 बार गलती हुई'