Iran–Israel War: ईरान-इजरायल युद्ध के बीच अब अमेरिका भी कूद पड़ा है. उसने ईरान पर हवाई हमला किया है. ईरान के 3 परमाणु स्थलों पर सीधा हमला किया गया है. अमेरिका की इस कार्रवाई पर ईरान के विदेश मंत्रालय ने अमेरिका पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. इसे लेकर भारत के लोगों में भी गुस्सा है. लखनऊ स्थित शिया धर्मगुरु मौलाना सैफ अब्बास नकवी ने अपने बयान में इस हमले की कड़ी निंदा की है और अमेरिका पर जोरदार हमला बोला है. वहीं जेडीयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने भी अमेरिका की इस पर कार्रवाई पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
'अमेरिका के व्यवहार की निंदा करनी चाहिए'
जेडीयू नेता केसी त्यागी कहते हैं, "यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि अमेरिका पश्चिम एशिया में युद्ध में कूद पड़ा है. एक बड़ा राष्ट्र होने के नाते उन्हें शांति के लिए प्रयास करना चाहिए था. शांति ही एक मात्र विकल्प है. यूएनएससी को एक बैठक बुलानी चाहिए और अमेरिका के व्यवहार की निंदा करनी चाहिए और तत्काल युद्धविराम लागू करना चाहिए."
शिया धर्मगुरु ने भी की अमेरिका की निंदा
इससे पहले ईरान के परमाणु केंद्रों पर अमेरिकी हमले पर गुस्सा जाहिर करते हुए शिया धर्मगुरु मौलाना सैफ अब्बास नकवी ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि ईरान के परमाणु स्थल पर अमेरिकी हमला अफसोसजनक है. इस हमले ने अमेरिका और इजरायल दोनों का असली चेहरा पूरी दुनिया के सामने उजागर कर दिया है. इससे साफ पता चलता है कि अमेरिका और इजरायल किस तरह पूरी दुनिया में अशांति फैला रहे हैं. नकवी ने इस हमले पर सभी देशों से अपील की है और कहा है कि सभी देशों को इस हमले की कड़ी निंदा करनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: 'नीतीश कुमार के लोगों में...', मनोज कुमार झा ने अमित शाह के बयान पर कह दी बड़ी बात