JDU leader Abhishek Jha: बिहार की राजधानी पटना में शनिवार को आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई. बैठक के बाद पार्टी के मुख्य प्रवक्ता शक्ति यादव ने बयान दिया कि हर फैसला लेने के लिए लालू यादव और तेजस्वी यादव को अधिकृत किया गया है. इन दोनों के जरिए लिया गया हर फैसला अंतिम फैसला होगा. इस बयान पर अब जेडीयू ने चुटकी ली है. जेडीयू के प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि उनके बयान पर गौर करिए. उन्होंने कहा है कि पार्टी संविधान में बदलाव करने के सारे अधिकार लालू तेजस्वी दोनों को दिए गए हैं. आरजेडी महान पार्टी है.
'समाजवादी पार्टी पार्ट 2 के रास्ते पर आरजेडी'
अभिषेक झा ने कहा कि आरजेडी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में जो भी निर्णय लिया गया, उसकी जानकारी मिली. यह सब तो आरजेडी में होना ही था. समाजवादी पार्टी पार्ट 2 के रास्ते पर आरजेडी चल चुकी है. पिता और पुत्र का अंतर्द्वंद सतह पर आ चुका है. एक भाई और बहन की पार्टी में चलती नहीं है. मुगलिया सल्तनत के रास्ते पर आरजेडी के युवराज चल चुके हैं. जेडीयू के प्रवक्ता ने कहा कि आने वाले समय में अंतर्कलह चरम पर दिखेगा. राष्ट्रीय अध्यक्ष के पैरेलल अधिकार किसी को दिए जा रहे हैं. फिर चार-चार राष्ट्रीय अध्यक्ष क्यों नहीं बना लेते हैं? ये महान पार्टी है.
राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कई बड़े फैसले
दरअसल आरजेडी के की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए. तेजस्वी यादव का सियासी कद आरजेडी में अब पिता लालू प्रसाद यादव के समकक्ष हो गया है. तेजस्वी को उम्मीदवार तय करने, अब पार्टी के फैसले, कार्यक्रम बनाने के मामले में लालू के समान अधिकार मिल गए हैं. सांसद मनोज झा ने कहा कि तेजस्वी ने लंबी लकीर खींच दी है. जैसे माई बहन मान योजना. ऐसी कोई योजना आज तक बिहार में नहीं आई. सरकार बनने पर हर महीने गरीब महिलाओं को 2500 रुपए दिए जाएंगे, 200 यूनिट मुफ्त बिजली, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की राशि चार गुना बढ़ाई जाएगी. बिहार को नई सरकार की जरूरत है.
ये भी पढ़ेंः 'बिहार में सत्ता परिवर्तन...', राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद बोले मनोज झा- चुनावी रणनीति तैयार