Rahul Gandhi News: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज (शुक्रवार) बिहार दौरे पर हैं. इस बीच सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की पार्टी जेडीयू (JDU) की तरफ से राहुल गांधी को चुनौती दी गई है. जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा है कि राहुल गांधी को अगर तेजस्वी यादव कबूल हैं तो उनको महागठबंधन का मुख्यमंत्री उम्मीदवार आज घोषित करें. 

'राहुल गांधी को चुनौती देता हूं, आज मौका है'

राजीव रंजन ने कहा कि अब तक राहुल गांधी कई बार बिहार आ चुके हैं, लेकिन एक बार भी ऐलान नहीं किया है कि तेजस्वी यादव महागठबंधन का मुख्यमंत्री चेहरा हैं. आरजेडी खुद से तेजस्वी को महागठबंधन का मुख्यमंत्री चेहरा बता रही है, लेकिन कांग्रेस ने मुहर नहीं लगाई है. राहुल गांधी को चुनौती देता हूं, आज मौका है. वे इस बात ऐलान करें कि तेजस्वी महागठबंधन के सीएम कैंडिडेट हैं. अगर नहीं करते हैं तो आरजेडी को तेजस्वी को मुख्यमंत्री कैंडिडेट नहीं बताना चाहिए. जेडीयू नेता ने एनडीए को लेकर कहा कि नीतीश कुमार पर मुहर लग चुकी है. नीतीश के नेतृत्व में एनडीए चुनाव लड़ेगा और सरकार बनने पर नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बनेंगे.  

जेडीयू के बयान पर आरजेडी ने किया पलटवार

जेडीयू की इस चुनौती पर आरजेडी ने पलटवार किया है. पार्टी के प्रधान महासचिव एवं विधायक रणविजय साहू ने कहा है कि तेजस्वी ही महागठबंधन का मुख्यमंत्री चेहरा हैं. तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन विधानसभा चुनाव लड़ेगा. को-ऑर्डिनेशन कमेटी के वे अध्यक्ष भी हैं. चाहे कितना भी कलेजा पीट ले एनडीए, मुख्यमंत्री तेजस्वी ही बनेंगे. उनकी लोकप्रियता से एनडीए घबराया हुआ है.

बता दें चुनावी वर्ष में छठी बार राज्य के दौरे राहुल गांधी आज (शुक्रवार) बिहार आए हैं. वे राजगीर में अत्यंत पिछड़ा वर्ग सम्मेलन को संबोधित करेंगे. गया में महिला संवाद कार्यक्रम में भी शामिल होंगे.

यह भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री के इलाके में पहुंचे राहुल गांधी तो क्या बोले जीतन राम मांझी? कर दी 'अपहरण' की बात