बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. जदयू की पहली लिस्ट में 57 उम्मीदवारों का नाम है लेकिन इस लिस्ट में कुछ सीटें ऐसी हैं जिसकी चर्चा हो रही है. क्योंकि एनडीए में शामिल केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (R) के हिस्से में आने वाली तीन सीटों पर जदयू ने अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं, माना जा रहा था कि यह तीन सीट चिराग की पार्टी के हिस्से में हैं लेकिन अब जदयू ने इन पर अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं.

Continues below advertisement

बिहार चुनाव के लिए जदयू ने जिन सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं उनमें समस्तीपुर की मोरवा विधानसभा, सहरसा की सोनबरसा और नालांदा जिले की राजगीर विधानसभा सीट हैं. जहां जदयू ने मोरवा से विद्यासागर सिंह निषाद, सोनबरसा से रत्नेश सादा और राजगीर से कौशल किशोर को टिकट दिया है. वहीं जदूय के इन तीन सीटों पर प्रत्यशी उतार देने के बाद चिराग पासवान की लोजपा (R) भी अपने उम्मीदवारों के ऐलान के लिए तैयार है.

अब देखना दिलचस्प ये होगा कि क्या चिराग पासवान भी जदयू द्वारा घोषित किए गए प्रत्याशियों वाली सीट अपने उम्मीदवार उतारेंगे या नहीं. क्योंकि अगर वह ऐसा करते हैं तो जदयू और लोजपा (R) की रार खुलकर सामने आ जाएगी. हालांकि यह सबकुछ स्थिति लोजपा (R) द्वारा उम्मीदवारों के ऐलान के बाद ही साफ हो पाएगी.

Continues below advertisement

बिहार चुनाव में वोटिंग से पहले कई तरह के सियासी समीकरण बदलते दिख रहे हैं. हालांकि एनडीए में बिहार चुनाव के लिए नितीश कुमार की पार्टी को 101, बीजेपी को 101 और लोजपा (R) को 29 सीट दी गई हैं. हालांकि अभी तक यह पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि कौन सी पार्टी किस सीट से चुनाव लड़ेगी लेकिन एनडीए के दल समय से पहले ही अपने-अपने उम्मीदवार घोषित कर रहे हैं. बीजेपी ने भी हाल ही में अपने 71 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है.

JDU की पहली लिस्ट में महिला उम्मीदवारों की संख्या कितनी? कविता से लेकर कोमल सिंह तक का नाम