पटना: यूपी के फूलपुर लोकसभा क्षेत्र (Lok Sabha Election 2024) से सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के चुनाव लड़ने की चर्चा इन दिनों खूब हो रही है. इस पर अब नीतीश के मंत्रियों ने भी कहा है कि नीतीश कुमार जहां से चुनाव लड़ेंगे वहां से जीत निश्चित है. बिहार सरकार के जेडीयू (JDU) कोटे के मंत्री और नीतीश कुमार के बेहद करीबी बिजेंद्र यादव ने गुरुवार को कहा कि नीतीश कुमार अगर फूलपुर से चुनाव (Phulpur Lok Sabha Election) लड़ेंगे तो जीत पक्की है. वहीं, उन्होंने बीजेपी (BJP) पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी जिस तरह से कह रही है कि नीतीश कुमार को किसी भी सीट पर हरा देंगे तो इसका क्या मतलब है. क्या हम लोग राजनीति से संन्यास ले लें, कोई नहीं जीतेगा सिर्फ मोदी ही जीतेंगे.
नीतीश कुमार का चेहरा देशव्यापी है- बिजेंद्र यादव
बिजेंद्र यादव ने कहा नीतीश कुमार राष्ट्रीय नेता हैं और मांग करने का कार्यकर्ताओं का हक है. यूपी की जनता ने मांग की है तो आगे तय किया जाएगा कि नीतीश कुमार यूपी या बिहार से चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने आज तक कोई चुनाव नहीं हारे हैं. कोई गढ़ की बात करता है तो नरेंद्र मोदी का गढ़ गुजरात था तो फिर चुनाव लड़ने बनारस में क्यों चले आएं. वहीं, जेडीयू कोटा के समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने कहा कि मुख्यमंत्री का चेहरा राष्ट्रीय स्तर का है. केंद्रीय मंत्री रहने के दौरान मुख्यमंत्री के द्वारा कई राज्यों में काम किया गया है. आज उनका चेहरा देशव्यापी है, इस लिहाज से वह जहां से भी चुनाव लड़ना चाहेंगे लड़ेंगे भी और चुनाव भी जीतेंगे.
'बीजेपी 40 में से एक भी सीट नहीं जीतने वाली है'
समाज कल्याण मंत्री ने कहा एक बिहारी होने के नाते हमारा व्यक्तिगत चॉइस होगा कि वह बिहार से ही लोकसभा का चुनाव लड़े. बीजेपी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा बीजेपी पर हम दावा करते हैं कि वह 40 में से एक भी सीट नहीं जीतने वाली है. प्रधानमंत्री अपनी नाकामयाबी को छुपाने के लिए बयान देते हैं. काबिलियत अगर होती तो मणिपुर में इतनी बड़ी घटना नहीं होती. बता दें कि बुधवार को जेडीयू के उत्तर प्रदेश प्रभारी और बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा था कि उत्तर प्रदेश की जनता की मांग है कि नीतीश कुमार जी फूलपुर से चुनाव लड़े.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: नालंदा छोड़कर फूलपुर... UP आए CM नीतीश तो बिहार में खराब न हो जाए JDU का हाल