JDU Attacked On Lalu Yadav: बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव है और तमाम पार्टियां जोर-शोर से चुनाव की तैयारी में जुटी हैं. इस बीच लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप की एक पोस्ट ने आरजेडी और लालू परिवार में नया बखेड़ा खड़ा कर दिया है. इस पोस्ट में आरजेडी एमएलए तेजप्रताप की लव स्टोरी सामने आई, जिसके बाद पिता लालू यादव ने उन्हें पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया. अब जेडीयू उनके इस फैसले को चुनाव को लेकर किया गया फैसला बता रही है.
राजीव रंजन प्रसाद ने क्या कहा?
आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को 'गैरजिम्मेदाराना व्यवहार' के लिए पार्टी से निकाले जाने पर जेडीयू नेता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा, "वह (लालू यादव) केवल लोगों को बेवकूफ बनाने की कोशिश कर रहे हैं, जिस तरह से उनके परिवार ने ऐश्वर्या के साथ व्यवहार किया है, और तेज प्रताप यादव ने स्वीकार किया है कि वह पिछले 12 सालों से रिलेशनशिप में हैं. आरजेडी को चुनावों में नुकसान हो सकता था, और इसलिए, विधानसभा चुनावों को देखते हुए यह कदम उठाया गया है."
बता दें कि तेजप्रताप को लेकर इन दिनों परिवार और पार्टी के लोगों को जवाब देते नहीं बन रहा है, जेडीयू के साथ एनडीए के तमाम नेता लालू यादव को घेर रहे हैं. खास कर दरोगा प्रसाद की पोती एश्वर्या राय से तेजप्रताप की शादी कराए जाने पर सवाल पूछे जा रहे हैं. बीजेपी नेताओं का तो यहां तक कहना है कि जानबूझ कर लालू परिवार ने यादव समाज की एक बेटी की जिंदगी दांव पर लगा दी.
लालू यादव ने बेटे पर लिया एक्शन
वहीं अपने बेटे से नाराज लालू यादव ने पोस्ट पर कहा है, "अब से पार्टी या परिवार में उनकी कोई भूमिका नहीं होगी. उन्हें पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित किया जाता है. वे अपने निजी जीवन के अच्छे-बुरे और गुण-दोषों को देखने में सक्षम हैं. उनसे संबंध रखने वाले सभी लोग अपने विवेक से निर्णय लें. मैं हमेशा सार्वजनिक जीवन में लोक-लाज का पक्षधर रहा हूं. परिवार के आज्ञाकारी सदस्यों ने सार्वजनिक जीवन में इस विचार को अपनाया और उसका पालन किया है." हालांकि इस बड़ी कार्रवाई के बावजूद चुनावी साल में लालू यादव की पार्टी को इसका कितना नुकसान उठाना पड़ेगा ये तो समय ही बताएगा.
ये भी पढ़ें: 'जबरन ऐश्वर्या राय के साथ...', लालू यादव से बीजेपी नेता ने पूछ दिए ये बड़े सवाल, अब क्या जवाब देंगे RJD सुप्रीमो?