पूर्णियाः पप्पू यादव की रिहाई के लिए सड़क पर उतरे कार्यकर्ता, राजीव प्रताप रूडी को बताया मुख्य आरोपी
गौरतलब है कि जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को बिहार पुलिस ने मधेपुरा जिले के एक 31 वर्ष पुराने मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा है. वह एक किडनैपिंग का मामला था. पप्पू यादव को रिहा करने के लिए जगह-जगह आंदोलन हो रहे हैं.

पूर्णियाः गुरुवार को समाहरणालय के पास जाप के कार्यकर्ताओं ने पार्टी के अध्यक्ष पूर्व सांसद पप्पू यादव की रिहाई के लिए अर्धनग्न प्रदर्शन किया. इनका हौसला देखकर सियासी तूफान के आगे ‘यास’ भी ठंडा पड़ गया था. प्रदर्शन के दौरान पप्पू यादव को जल्द रिहा करने की मांग की गई.
अर्धनग्न प्रदर्शन के दौरान जाप के प्रदेश प्रवक्ता राजेश यादव ने कहा कि जो एंबुलेंस के आरोपी हैं राजीव प्रताप रूडी वो बाहर हैं और जिस जनसेवक ने उस कारनामे को उजागर किया उसे गिरफ्तार कर लिया गया. ये नीतीश सरकार की हिटलरशाही का प्रमाण है. जब तक पप्पू यादव को रिहा नहीं किया जाता है तब तक जाप के कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर ऐसे ही आंदोलन करते रहेंगे.
एंबुलेंस मामले में एनडीए की हुई थी किरकिरी
दरअसल, हाल ही में राजीव प्रताप रूडी के घर पर खड़ी दर्जनों एंबुलेंस मामले को पप्पू यादव ने जोर-शोर से उठाया था. इसकी वजह से एनडीए की किरकिरी हुई थी. इसके बाद राजीप प्रताप रूडी ने आकर सफाई भी दी थी.
गौरतलब है कि जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को बिहार पुलिस ने मधेपुरा जिले के एक 31 वर्ष पुराने मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा है. वह एक किडनैपिंग का मामला था. इसके अलावा हाल के दो वर्षों में पप्पू यादव चुनाव हारने के बावजूद भी बाढ़ व करोना में लगातार जनता के बीच सक्रिय रहे और बीच बीच में केंद्र व राज्य सरकार पे हमलावर रहे. इन सबको देखते हुए कार्यकर्ताओं और पार्टी के नेताओं ने कहा कि पप्पू यादव को ऐसा परेशान करने के लिए किया गया है.
यह भी पढ़ें-
बिहारः पटना में JAP का अर्धनग्न प्रदर्शन, कहा- सरकार को हजम नहीं हो रही थी पप्पू यादव की लोकप्रियता
Source: IOCL





















