PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (सोमवार) बिहार दौरे पर आने वाले हैं. उससे पहले बिहार का राजनीतिक तापमान बढ़ गया है. जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने रविवार (23 फरवरी) को मीडिया से बातचीत के दौरान आरोप लगाया है कि चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री का दौरा हो रहा है. अब जब बिहार में चुनाव होने वाले हैं, तो यह बिल्कुल स्पष्ट है कि प्रधानमंत्री की नजर राज्य पर होगी. किशोर ने कहा कि इससे पहले, प्रधानमंत्री महाराष्ट्र, झारखंड और हरियाणा में व्यस्त थे.

प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि अब पीएम मोदी को बिहार की चिंता होगी, बिहार की समस्याओं की चिंता होगी, जितना बिहार का इतिहास है तक्षशिला और विक्रमशिला को यहीं पर ला देंगे. वो सारी बात गलत-सही की जाएगी. अब तो चुनाव आ गया है तो निश्चित तौर पर पीएम मोदी को दूसरा कौन सा राज्य दिखेगा, यही दिखेगा. बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी आज बिहार के भागलपुर से 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि' की 19वीं किस्त जारी करेंगे.

वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की राजनीति में एंट्री की खबरों पर जब प्रशांत किशोर से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति राजनीति में नहीं हैं, उस पर टिप्पणी करना उचित नहीं.

'मानसिक और शारीरिक रूप से थक चुके है CM नीतीश'

इससे पहले प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा था. उन्होंने मुख्यमंत्री की मानसिक स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा कि सीएम नीतीश मानसिक और शारीरिक रूप से थक चुके हैं. वे मानसिक रूप से निर्णय लेने और सरकार चलाने में सक्षम नहीं हैं. प्रशांत किशोर ने दावा किया कि सीएम नीतीश बिना कागज देखे अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों और विभागों के नाम भी नहीं बता सकते हैं. अगर वो ऐसा करते हैं तो वे अपना पूरा आंदोलन वापस ले लेंगे और सीएम नीतीश के समर्थन में खड़े हो जाएंगे. इसके साथ ही जन सुराज संस्थापक ने बिहार की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाया. कहा कि अपराधियों का सत्ता में बैठे लोगों से क्या रिश्ता है ये सभी जानते हैं.

यह भी पढ़ें: बिहार में आज PM मोदी… तेजस्वी ने खटाखट पूछे 15 सवाल, छठी मैया से लेकर ठेकुआ तक की कर दी बात