Prashant Kishor News: बिहार में बदलाव की ज्वाला लेकर चले प्रशांत किशोर ने शुक्रवार को पटना के गांधी मैदान में एक बिहार बदलाव रैली के दौरान विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान हजारों की संख्या में लोग प्रशांत किशोर को सुनने के लिए बिहार के अलग-अलग जिलों से पटना के गांधी मैदान में पहुंचे थे. प्रशांत किशोर को सुनने के लिए हजारों लोगों ने कई घंटे कड़ी धूप में उनका इंतजार किया.
प्रशांत किशोर ने लोगों से क्या कहा?
लोगों को संबोधित करते हुए पीके ने कहा, "आप नीतीश कुमार को बाहर करना चाहते हैं या नहीं?...पीएम मोदी आकर कहें तब भी आप नहीं मानेंगे? क्या आप लालू का 'जंगलराज' चाहते हैं?...आप बिहार में बदलाव चाहते हैं या नहीं?...आप बिहार में लालू, नीतीश, मोदी का शासन चाहते हैं या जनता का शासन?...इस पर भरोसा रखो बेटा, नवंबर में हम जनता की सरकार बनाएंगे"
वहीं जनसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि मैं यहां भाषण देने नहीं आया हूं. मैं यहां माफी मांगने आया हूं. आज यहां पांच लाख लोगों को लेकर सभा करने वाले थे. दो लाख से ज्यादा लोग पटना के अलग-अलग जगहों पर फंसी हुई है. यहां इतनी निकम्मी सरकार है. लोगों की मदद नहीं कर पा रहे है. यहीं गांधी मैदान में रात में नीतीश कुमार की पुलिस मुझे पकड़ने आई थी. उसी दिन मैंने कहा था फैसला गांधी मैदान में ही होगा.
प्रशांत किशोर ने कहा कि हजारों महिलाएं सड़क पर मेरी वजह से पैदल चल रही हैं. आज से दस दिन के अंदर मैं यात्रा पर निकलूंगा और आपके घर-घर तक पहुंचूंगा. बिहार में बदलाव की आंधी कोई रोक नहीं सकता है. वहीं नीतीश कुमार को लेकर प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार को यहां से उखाड़ कर फेंकना है. लालू, नीतीश, मोदी का राज चाहिए या जनता का राज चाहिए. जनता का राज चाहिए तो मेरे भाई छह महीने तक कमर कस लीजिए. नवंबर में जनता की सरकार बना कर देंगे.
2015 में नीतीश कुमार की मदद की दिलाई याद
अगर 2015 में मैंने नीतीश कुमार की मदद नहीं की होती तो ये संन्यास लेकर बैठे होते. राजनीति श्राद्ध जन सुराज के लोग करेंगे, जो शादी कराता है वही श्राद्ध भी कराता है. बिहार में जो अफसर शाही बनाई है वो अब चलेगी नहीं. इन अफसरों को जड़ से उखाड़ कर फेंकिएगा. इस बार इन नीतीश की अफसरों को जनता उखाड़ कर जाएगी.
ये भी पढ़ें: 'चाचा के राज में दारू बंद है... अगर गांजा फूंकना है तो'- नशे पर ज्ञान देते पीके का वीडियो वायरल