जमुई: जिले में बदमाशों ने पिछले 24 घंटे में लगातार तीन लोगों की गोली मारकर हत्या (Jamui Murder) कर दी है. जिले के सोनो थाना क्षेत्र में सोमवार तड़के सुबह बदमाशों ने दो व्यक्ति पर ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिससे दोनों व्यक्तियों की घटनास्थल पर ही मौत (Jamui Crime) हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं, मृतक के परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है.


दोनों की घटनास्थल पर मौत


मामला जिले के सोनो थाना क्षेत्र के जुगरी गांव का है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह अपराधियों ने दो व्यक्तियों पर गोलीबारी शुरू कर दी. आवाज सुनकर मौके पर स्थानीय लोग पहुंचे, लेकिन तब तक दोनों व्यक्तियों की मौत हो चुकी थी. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके से गोली के खोखे बरामद हुए हैं. इस घटना के बाद घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. वहीं, घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल हो गया है.


जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा- एसपी


बताया जा रहा है कि दोनों व्यक्ति कचरा चुनने का काम किया करते थे. एक व्यक्ति की पहचान सोनो के ही मनोज मांझी के रूप में हुई है. दूसरे युवक की पहचान बालेश्वर के रूप में की गई है, जिसका घर अभी तक पता नहीं चल सका है. पुलिस इस हत्या को लेकर छानबीन में जुट गई है. हत्या की वजह पता नहीं चल सका है. वहीं, इस घटना को लेकर जमुई के एसपी शौर्य सुमन ने कहा कि अनुसंधान के बाद ही हत्या की वजह का पता चल पाएगा. इसको लेकर जांच की जा रही है.


आजाद नगर मोहल्ले में हुई थी घटना


बता दें कि जमुई में रविवार की देर शाम अपराधियों ने बीच सड़क पर एक युवक को ताबड़तोड़ गोलियों से छलनी कर दिया था. घटना जमुई टाउन थाना क्षेत्र के आजाद नगर मोहल्ले की है. अपराधियों ने एक युवक के सिर और छाती में ताबड़तोड़ चार गोली मार दी जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई थी. 


ये भी पढ़ें: VIDEO: बीजेपी नेता के साथ मिलकर नीतीश की बखिया उधेड़ करते RJD विधायक, 'समाधान यात्रा' पर...