पटना: शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने रामचरितमानस पर बिहार में बयान दिया और अब देश भर में इस पर महाभारत हो रहा है. अब उनकी पार्टी भी उनके समर्थन में उतर गई है. आरजेडी ने साफ कहा है कि वह चंद्रशेखर ने सही कहा है. सबको अपनी बात कहने का हक है. वहीं दूसरी ओर नीतीश कुमार की पार्टी ने चंद्रशेखर के विवादित बयान पर कड़ी टिप्पणी की है. शुक्रवार को जेडीयू कोटे से मंत्री अशोक चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जवाब दिया.


इधर, आरजेडी के प्रदेश कार्यालय में शुक्रवार को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान शिवानंद तिवारी और शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर भी मौजूद थे. जगदानंद सिंह ने कहा कि मंडल कमिशन क्या है? डॉक्टर लोहिया ने क्या कहा था? कहा था कि रामायण में बहुत अच्छी बातें हैं लेकिन कचरा भी है. कचरा को साफ करते हुए कभी मोती को निकालकर बाहर नहीं करते हैं. जो कचरा है उसको साफ भी करना पड़ेगा जिसे शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने उठाया है.


एक सवाल पर कि पूरे देश में शिक्षा मंत्री के बयान पर निंदा हो रही है. इस पर जगदानंद सिंह ने कहा कि देश में निंदा नहीं हो रहा है. गंदे लोग निंदा कर रहे हैं. लोहिया जी की करिए निंदा. हम कमंडलवादियों को सफल नहीं होने देंगे.


शिवानंद तिवारी ने क्या कहा?


प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को बीच में रोकते ही शिवानंद तिवारी ने कहा कि रामचरितमानस पर पार्टी का स्टैंड पार्टी की मीटिंग में क्लियर होगा. उस मीटिंग में तेजस्वी यादव भी रहें. शिवानंद ने आगे कहा कि रामायण ग्रंथ सिर्फ घृणा फैलाती है तो मैं व्यक्तिगत रूप से इससे साथ नहीं हूं. हमको नहीं लगता है कि पार्टी में इस तरीके का विचार हुआ है कि पार्टी इसका समर्थन करेगी. 


शिवानंद ने कहा कि हम भी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं. तेजस्वी यादव भी उस मीटिंग में रहें और उस मीटिंग में तय हो कि इस मामले में पार्टी का क्या स्टैंड होना चाहिए. बाबा साहब आंबेडकर ने मनुस्मृति को जलाया था. चंद्रशेखर जी अगर राय रखते हैं कि उसमें शूद्रों और महिलाओं के बारे में इस तरह की बात है तो इनको विरोध करने का अधिकार है.


जेडीयू के मंत्री क्या कहा?


अशोक चौधरी ने आरजेडी विधायक और प्रदेश के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर को नसीहत देते हुए कहा कि आप किस चीज को कहां बता रहे हैं यह भी बहुत जरूरी है. रामचरितमानस में चौपाई है, लेकिन किस संदर्भ में कही गई है यह भी लोगों को बताइए. इस तरीके से अगर आप रामचरितमानस की चौपाई को लोगों के बीच में रखिएगा और आप प्रदेश के शिक्षा मंत्री हैं तो नौजवानों में भ्रम पैदा होगा. शुक्रवार को मंत्री अशोक चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह बातें कहीं.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: बिहार में 'खेल' की तैयारी? लालू-नीतीश पर उपेंद्र कुशवाहा का बड़ा आरोप, मकर संक्रांति का भोज कैंसिल