दरभंगा: बिहार के दरभंगा से दिल्ली तक का सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. उनके लिए विमान से सफर करना और आसान हो जाएगा. दरसअल, दरभंगा एयरपोर्ट से दिल्ली तक का सफर करने वाले यात्रियों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर उड़ानों की संख्या भी बढ़ा दी गई है. ऐसे में अब मिथिलांचल के यात्रियों को दोहरा लाभ मिलेगा.

यात्रिओं को होती थी परेशानी

अब दरभंगा एयरपोर्ट से 45 मिनट के अंतराल पर दिल्ली के लिए दूसरे विमान की सुविधा मिलेगी. साथ ही किराए में कमी आने की उम्मीद है. अब तक दिल्ली के लिए केवल एक फ्लाइट की सुविधा होने की वजह से अधिक किराए देने पड़ते थे, जिससे यात्री परेशान थे.

काफी दिनों पहले ही करानी पड़ती थी बुकिंग

यात्रियों का कहना है कि दरभंगा से दिल्ली के लिए उड़ानों की संख्या बढ़ाए जाने से उन्हें राहत मिली है. मिथिलांचल से दिल्ली जाने वाले यात्रियों की संख्या काफी अधिक है. उन्होंने बताया कि दरभंगा से विमान सेवा शुरू होने के दिन से ही दिल्ली जाने वाले यात्रियों को टिकट के लिए बुकिंग काफी दिनों पहले ही करानी पड़ती थी. ऐसा नहीं करने पर आखिर में अधिक किराया देना पड़ता था.

अहमदाबाद जाने वाली फ्लाइट हो सकती है बंद

वहीं, दरभंगा से अहमदाबाद जाने वाली फ्लाइट बंद होने की संभावना है. बताया गया है कि अहमदाबाद जाने वाले यात्रियों की संख्या कम है. इस कारण इसे बंद करने की योजना है. हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. स्पाइस जेट दरभंगा से दिल्ली होते हुए अहमदाबाद फ्लाइट उड़ाने के बारे में भी सोच रहा है. यह भी बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में देश के अन्य महानगरों के लिए स्पाइस जेट नई उड़ान की घोषणा कर सकता है. कंपनी इस दिशा में काम कर रही है.

यह भी पढ़ें -

जेल में बंद बाहुबली विधायक अनंत सिंह की बिगड़ी तबीयत, PMCH में कराया गया इलाज पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर नीतीश कुमार बोले- कम होता तो सबको अच्छा लगता