पटना: बिहार के चर्चित आईपीएस अधिकारी और आईजी विकास वैभव (IPS Vikas Vaibhav) का तबादला कर दिया गया है. उनके साथ डीआईजी विनोद कुमार का भी तबादला हुआ है. दोनों अधिकारी फिलहाल पुलिस मुख्यालय में पदस्थापन की प्रतीक्षा में हैं. सोमवार को इस संबंध में आदेश जारी हुआ है. कुछ दिनों पहले विकास वैभव ने ट्वीट कर कहा था कि वो मैडम से गालियां सुन रहे हैं. हालांकि बाद में ट्वीट को डिलीट कर दिया गया था लेकिन यह वायरल हो चुका था. उन्होंने डीजी शोभा अहोतकर (DG Shobha Ahotkar) पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.


आईजी फायर सर्विसेज व होमगार्ड विकास वैभव ने बिहार सरकार को इस पूरे मामले में सरकार को पत्र भी लिख चुके थे. उन्होंने अपने और परिवार की जान को खतरा बताया था. यह भी कहा था कि डीजी शोभा अहोटकर के अधीन कार्यालय से उनका ट्रांसफर किया जाए या फिर उनकी छुट्टी स्वीकार की जाए.


आरोप के बाद सीएम तक पहुंचा था मामला


आईजी विकास वैभव ने अपने पत्र में डीजी शोभा अहोटकर पर कई गंभीर आरोप लगाए थे जिसमें डीआईजी विनोद कुमार को भी प्रताड़ित किए जाने का जिक्र किया गया था. विनोद कुमार का भी इसलिए ट्रांसफर किया गया है. जब यह मामला सामने आया था तो बात सीएम नीतीश कुमार तक पहुंची थी. सीएम ने कहा था कि अधिकारियों का काम ट्वीट करना नहीं है. सही जगह पर अपनी बात रखनी चाहिए. अपने सीनियर अधिकारी से बात करनी चाहिए. 


क्या है पूरा मामला?


अग्निशमन के आईजी विकास वैभव का ट्विटर पोस्ट वायरल हुआ था. उन्होंने लिखा था कि वह मैडम से गाली सुन रहे हैं. उन्होंने रिकॉर्ड का दावा किया था. बाद में ट्वीट हटा दिया गया था, लेकिन वह वायरल हो चुका था. इस मामले में उन पर नोटिस भी जारी हो गया था और 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा गया था. नोटिस में विकास वैभव द्वारा लगाए गए आरोपों को विभाग ने कानून का उल्लंघन और बेबुनियाद बताया गया था. विकास वैभव को यह नोटिस महानिदेशक महासमादेष्टा गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवा पटना की ओर से जारी किया गया था.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: लालू यादव की 'सेटिंग' है कि नीतीश के खिलाफ बोलते रहें सुधाकर सिंह? सुशील कुमार मोदी ने बताई वजह