Vaibhav Suryavanshi: बिहार के समस्तीपुर के खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी के जरिए बुधवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ आईपीएल में किसी भारतीय के जरिए लगाया गया सबसे तेज शतक है. उनकी इस उपलब्धि पर उनके चाचा राजीव सूर्यवंशी ने उन्हें बधाई दी है. उन्होंने कहा, "मैं उसके प्रदर्शन और उसने जो ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है, उससे मैं बहुत खुश हूं..."

Continues below advertisement

आईपीएल में सबसे कम उम्र के खिलाड़ी

दरअसल आईपीएल इतिहास के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी राजस्थान रॉयल्स टीम के वैभव सूर्यवंशी ने गुजरात के खिलाफ 35 गेंदों में शतक जड़कर रिकॉर्ड बनाया है. वैभव आईपीएल ही नहीं बल्कि टी20 क्रिकेट में भी शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं.

Continues below advertisement

वह इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बन गए हैं. उनसे आगे सिर्फ क्रिस गेल हैं, जिन्होंने 30 गेंदों में शतक लगाया था. बता दें कि इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 18वां सीजन चल रहा है, जिसमें बिहार के इस टीनेजर क्रिकेटर ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा दिया है. 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने क्रिकेट के मैदान पर ऐसा शतक जड़ा कि वो रातों-रात स्टार बन गए. 

करोड़पति खिलाड़ियों की लिस्ट में हुए शामिल

राजस्थान रॉयल्स ने इस होनहार क्रिकेटर को आईपीएल नीलामी में 1.10 करोड़ की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया था. वैभव के पिता संजीव सूर्यवंशी खुद भी क्रिकेटर बनना चाहते थे, लेकिन उनका सपना पूरा नहीं हो सका. अब उन्होंने अपने बेटे के जरिए अपना सपना पूरा किया. उन्हें बेटे को क्रिकेटर बनाने के लिए जमीन तक बेचनी पड़ी. वैभव अपनी इस शानदार पारी के बाद करोड़पति खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. उनकी नेटवर्थ करोड़ों में पहुंच गई है.

ये भी पढ़ें: Caste Census: 'नीतीश ने दिखाया, अब देश ने अपनाया', पोस्टर लगाकर श्रेय लेने में जुटी JDU, पीएम मोदी भी हैं साथ