पटना: एक तरफ कोहरे की वजह से उड़ान सेवाएं प्रभावित हो रही हैं तो वहीं दूसरी ओर पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) पर बुधवार (17 जनवरी) को कुछ ऐसा हो गया कि पायलट की बात सुनकर सभी यात्री चौंक गए. विमान के अंदर बैठे यात्री पटना से पुणे जाने वाले थे. कुछ ही मिनट में फ्लाइट भी पुणे के लिए उड़ान भरने वाली थी, लेकिन पायलट ने अचानक जाने से मना कर दिया. हालांकि कुछ देर तक तो यात्री समझ नहीं पाए. फिर बताने के बाद उन्हें पूरी बात समझ आई.


यह पूरी घटना इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या 6E-126 के साथ हुई है. पटना से पुणे के लिए 1:30 बजे फ्लाइट उड़ान भरने वाली थी, लेकिन जहाज के कप्तान की अचानक दादी के मरने की सूचना आ गई. इस पर पायलट ने कहा कि मेरा  दिमागी संतुलन ठीक नहीं है. ऐसी स्थिति में वह फ्लाइट को नहीं उड़ा सकता है.


विमान से सभी यात्रियों को उतारा गया नीचे


पायलट की इस बात के बाद विमान में बैठे सभी यात्रियों को उतरने के लिए कहा गया. एयरपोर्ट सूत्रों ने बताया कि सभी यात्रियों को अब पांच से छह बजे के बीच दूसरी फ्लाइट से पुणे भेजा जाएगा. दिल्ली से उस फ्लाइट को उड़ाने के लिए कैप्टन को बुलाया गया है. आने के बाद सभी यात्री पुणे जा सकेंगे.


लगातार विमान के लेट होने से यात्री परेशान


बता दें कि कोहरे के चलते फ्लाइटें लेट से चल रही हैं. स्थिति यह है कि समय से यात्रियों को सूचना तक नहीं दी जा रही है. कम विजिबिलिटी के चलते उड़ानें प्रभावित हो रही हैं. पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे कई यात्रियों ने शिकायत की. कहा कि ना तो मैसेज भेजा जा रहा है ना ही फोन कर बताया जा रहा है कि फ्लाइट रद्द है. हालांकि यह हाल सिर्फ पटना एयरपोर्ट का नहीं है बल्कि लगभग हवाई अड्डा पर यही हाल है.


यह भी पढ़ें- Flight Canceled Today: कोहरे की चपेट में बिहार, पटना एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली कई फ्लाइटें आज रद्द, देखें लिस्ट