औरंगाबादः बिहार के औरंगाबाद में एक रेलवे स्टेशन है जिसका नाम है ‘फेसर’. इस स्टेशन पर आने के बाद सोमवार को ऐसी स्थिति बनी कि किसी यात्री ने टिकट नहीं लिया. अगला स्टॉपेज आने के बाद ट्रेन से उतरकर यात्रियों ने टिकट लिया और फिर दोबोरा ट्रेन पर चढ़े. रेलवे की व्यवस्था से कई लोगों की ट्रेन छूट गई. अब समझिए कि आखिर ऐसा हो क्यों रहा है. दरअसल, बिहार में चूहों की लीला भी अपरंपार है. कभी सैकड़ों लीटर शराब पी जाते हैं तो कभी सरकारी गोदामों के अनाज खा जाते हैं. इस बार चूहों ने औरंगाबाद सदर प्रखंड के फेसर रेलवे काउंटर के टिकट सेंटर पर कृपा दिखाई है.


यहां टिकट काउंटर के कंप्यूटर सिस्टम के तारों को ऐसा कुतरा कि सारा सिस्टम ही चौपट कर दिया. तारों को कुतरे जाने के कारण सोमवार को इस स्टेशन से यात्रा करने वालों लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. लोगों को बिना टिकट ही यात्रा करनी पड़ी. फेसर स्टेशन से टिकट नहीं मिलने के कारण बेटिकट यात्रा करने वाले लोगों ने बताया कि बिना टिकट ट्रेन पर सवार होने के बाद टीटीई को जब सारी बाते बताई गई फिर भी लंबी दूरी तक का भाड़ा वसूल कर अतिरिक्त जुर्माने लिए गए. यह समस्या सोमवार की सुबह से ही शुरू हो गई थी.


स्टेशन प्रबंधक ने कहा- की गई वैक्लिपक व्यवस्था


इस संबंध में स्टेशन प्रबंधक अरुण कुमार ने बताया कि रविवार तक रेलवे के टिकट काउंटर से काफी संख्या में टिकट काटे गए थे, लेकिन सोमवार को जब काउंटर खुला तो सिस्टम के सभी तार कुतरे हुए पाए गए. ऐसी स्थिति में काउंटर से टिकट देना मुश्किल हो गया, लेकिन वैकल्पिक व्यवस्था की गई है.


स्टेशन प्रबंधक ने बताया कि टिकट के लिए गया रूट में जाखिम और सासाराम रूट में अनुग्रह नारायण रोड पर ट्रेनों को 10 मिनट तक रोके जाने की अनुमति प्राप्त हुई है और इन 10 मिनटों में यात्रियों से टिकट कटा लेने की अपील की गई ताकि यात्रियों को बेटिकट यात्रा करने पर फजीहत न हो. स्टेशन प्रबंधक ने बताया कि जल्द ही इस समस्या को दूर कर लिया जाएगा.


हालांकि स्टेशन प्रबंधक के द्वारा दी जाने वाली सुविधा को लेकर भी यहां के यात्री परेशान हैं. यात्रियों का कहना है कि इन दोनों स्टेशनों पर पहले से ही टिकट लेने वालों की भीड़ लगी रहती है और जब ट्रेन से उतर कर टिकट लेने पहुंच गया तो भीड़ रहने के कारण टिकट नहीं मिल सका और कितनों की ट्रेन भी छूट गई.



यह भी पढ़ें- 


In Pic: आईजीआईएमएस में तड़पने के बाद मोना राय की हुई थी मौत, जांच के लिए CCTV और कॉल डिटेल सहारा


बिहार: अररिया के दो मजदूरों की जम्मू कश्मीर में हत्या पर गांव में पसरा मातम, लोग स्तब्ध, पढ़ें ग्राउंड जीरो से रिपोर्ट