Independence Day Highlights: नौकरी और रोजगार पर बोले CM नीतीश- 10 लाख क्या... हम तो 20 लाख चाहते हैं
Bihar Independence Day 2022 Celebration Live: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने देश और राज्यवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी है.

Background
Independence Day 2022: देश आज आजादी के 75 साल पूरे होने का जश्न मना रहा है. इस मौके पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) सुबह 8:52 बजे परेड ग्राउंड गांधी मैदान में पहुंचेंगे. यहां सुबह 8.54 बजे सलामी लेंगे और परेड का निरीक्षण भी करेंगे. ठीक सुबह 9 बजे ध्वजारोहण करेंगे. सुबह 9.03 बजे नीतीश कुमार का अभिभाषण होगा.
वीवीआईपी मूवमेंट को लेकर सुबह सात से करीब 10 बजे समारोह खत्म होने तक गांधी मैदान की ओर जाने वाली कई सड़कें आम वाहनों के लिए बंद रहेंगी. लोगों को परेशानी ना हो इसके लिए पहले ही रूट प्लान भी बता दिया गया है. लोगों से गांधी मैदान और आसपास की सड़कों पर नहीं जाने के लिए कहा गया है. क्योंकि यही रास्ते हैं जहां से नीतीश कुमार और अधिकारी ध्वजारोहण के लिए गांधी मैदान पहुंचेंगे. वैकल्पिक मार्ग से व्यावसायिक वाहनों का भी परिचालन किया जाएगा.
देखें पटना का ट्रैफिक रूट
फ्रेजर रोड का पश्चिमी फ्लैक कविगुरु रविन्द्र चौक (डाकबंगला चौराहा) गांधी मैदान (चिल्ड्रेन पार्क) मार्ग, न्यू डाकबंगला रोड से एसपी वर्मा रोड और कोतवाली टी प्वाइंट से पुलिस लाइन तक (बुद्ध मार्ग) पूरब की ओर जाने वाले सभी रास्ते कार्यक्रम की समाप्ति तक बंद रहेंगे. इसके अलावा चिरैयाटाड़ दुर्गा मंदिर के ऊपर और नीचे से मालवाहक वाहन उत्तर, गोरियाटोली की तरफ नहीं जा सकेंगे.
मीठापुर आरओबी गोलंबर से मालवाहक वाहन का प्रवेश बुद्ध मार्ग में बंद रहेगा. आर ब्लॉक गोलंबर से आयकर गोलंबर तक भी परिचालन बंद रहेगा. जवाहर लाल नेहरू पथ में डुमरा चौकी से भट्टाचार्या चौराहा तक मालवाहक वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. पुलिस लाइन तिराहे से व्यावसायिक वाहन पूरब गांधी मैदान की ओर अथवा दक्षिण की तरफ बुद्ध मार्ग में नहीं जा सकेंगे. पटना जंक्शन से गांधी मैदान आने वाले ऑटो पटना जंक्शन डाकबंगला चौक से दाहिने मुड़कर न्यू डाकबंगला रोड-भट्टाचार्या वहां से बायें मुड़कर ब्रज किशोर पथ में बिग बाजार से दक्षिण कटिंग तक जा सकेंगे. वहां से वापस भट्टाचार्या चौराहे-भट्टाचार्या मोड़ सीडीए बिल्डिंग-गोरियाटोली होते हुए पटना जंक्शन तक जाएंगे.
राबड़ी आवास में भी फहराया गया तिरंगा
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राबड़ी आवास में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने झंडा फहराया. इस दौरान मौके पर उनके बेटे और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे. आरजेडी के कई नेता भी थे.
बीजेपी प्रदेश कार्यालय में हुआ ध्वजारोहण
76वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बीजेपी प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने ध्वजारोहण किया. इस मौके पर संजय जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक नया नारा दिया है जय जवान जय किसान, जय विज्ञान और जय अनुसंधान. उन्होंने कहा कि देश में खुशहाली लाने के लिए काम करना है. नारी का सम्मान करना जरूरी है और देश में भ्रष्टाचार और वंशवाद को खत्म करने से ही हमारा देश आगे बढ़ेगा. चाहे किसी तबके में भ्रष्टाचार और वंशवाद हो उसे दूर करना जरूरी है. इस मौके पर पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद समेत बीजेपी के कई नेता मौजूद थे.
Source: IOCL





















