बेतिया: जिले के सिरसिया थाना क्षेत्र की एक छात्रा ने अपने कोचिंग शिक्षक के साथ भागकर शादी (Teacher Student Love Story) कर ली. इस मामले में लड़की के घरवालों ने शिक्षक सहित 5 लोगों पर अपहरण का केस दर्ज कराया है. वहीं, इसको लेकर लड़की ने एक वीडियो जारी ( Video Viral) कर बताया कि मैं अपनी मर्जी से घर से भागी हूं. वीडियो में वो बोल रही है कि मेरे पति और मेरे पति के घरवालों को एक खरोंच भी आई तो प्राथमिकी दर्ज कराकर मैं हाईकोर्ट क्या सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court)  तक जाऊंगी.


वीडियो हो रहा है तेजी से वायरल


मामला जिले के चनपटिया प्रखंड के सिरसिया ओपी थाना क्षेत्र का है. जारी वीडियो में लड़की अपना नाम अंजली कुमारी बता रही है, उम्र 21 साल बता रही है. वीडियो में प्रेम विवाह करने की बात कह रही है. साथ ही वो अपने परिवार वालों पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा रही है. युवती ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है. ये वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को लेकर लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं. 



 


तीन सालों से शिक्षक के पास पढ़ती थी छात्रा


बता दें कि अंजली कुमारी इंटर की छात्रा है, वो मिश्रौली चौक स्थित एक कोचिंग सेंटर में पढ़ती थी. कोचिंग में 27 वर्षीय चंदन पढ़ाता था. इस दौरान चंदन और अंजली में प्यार हो गया. चंदन ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने के बाद करीब 4 सालों से मिश्रौली चौक पर कोचिंग में छात्रों को पढ़ाता था. 3 सालों से पढ़ाई करने अंजली चंदन के पास जाती थी. 12 दिसंबर को दोनों ने भागकर शादी कर ली. हालांकि इस मामले में अंजली के पिता ने सिरसिया ओपी थाना में आवेदन देकर सबया चरगाहा पंचायत के मुखिया प्रियंका देवी सहित पांच लोगों पर अपहरण का मामला दर्ज कराया है.


'परिवार वाले दे रहे हैं धमकी'


वहीं छात्रा ने वीडियो जारी कर बताया है कि मैं घर छोड़ कर खुद की मर्जी से बेतिया पहुंची, जब मैं घर छोड़कर मेन रोड पर आई तो मैं अपने पति (प्रेमी) के पास फोन की और बोली कि मैं घर छोड़ दी हूं. इस बात को सुनकर मेरे पति (प्रेमी) को आश्चर्य हुआ और वह मुझे समझाने का प्रयास करने लगे. लेकिन मैंने उनकी एक बात नहीं मानी और गाड़ी पकड़ कर बेतिया पहुंच गई. अपनी खुद की मर्जी से बिना किसी के दबाव में अपने पति (प्रेमी) से शादी कर ली, जिसके बाद मेरे घर वालों ने मेरे पति को गोली और तेजाब से मारने की धमकी दी है.


एफआईआर दर्ज


इस मामले में सिरसिया ओपी थानाध्यक्ष विकास तिवारी ने बताया कि अपहृत युवती के पिता के आवेदन पर एफआईआर दर्ज की गई है. सभी आरोपी फरार हैं. युवक और उसके परिजनों की तलाश जारी है. कोर्ट में दर्ज बयान के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा.


ये भी पढ़ें: Bihar Politics: सुशील मोदी को जवाब देने के लिए डाटा लेकर आए ललन सिंह, कहा- छपरा नहीं, देश भर की बात करें