पटना: पुलिस महानिरीक्षक विकास वैभव (IG Vikas Vaibhav) की 9 एमएम की लाइसेंसी पिस्‍टल उनके घर से चोरी हो गई है. इस खबर के सामने आते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. पिस्टल चोरी के मामले में घर की सफाई करने वाले होमगार्ड जवान के बेटे सूरज को पुलिस ने गिरफ्तार में लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. वहीं इस मामले में पुलिस ने सूरज और पुनीत नाम के युवक पर एफआईआर दर्ज की है.


होमगार्ड जवान के बेटे से हो रही पूछताछ


आईजी विकास वैभव ने इस मामले में आवेदन दिया है. बताया है कि पुलिस कॉलोनी स्थित उनके निजी आवास से पिस्टल चोरी हुई है. आईजी विकास वैभव के घर में सफाई करने के लिए होमगार्ड जवान वीरेंद्र राम ने अपने बेटे सूरज को भेजा था. आशंका जाहिर की गई है कि उसने ही पिस्टल चुराई है. इस मामले में गर्दनीबाग थाने की पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है और पूछताछ कर रही है.


आईजी को होमगार्ड के बेटे पर शक


बताया जाता है कि पिस्टल गुरुवार को चोरी हुई है. जब खोजने के बाद भी नहीं मिली तो आईजी विकास वैभव को सूरज पर शक हुआ. उन्‍होंने उससे पूछा तो वह ठीक से जवाब नहीं दे पाया. इस पर आईजी को होमगार्ड के बेटे पर शक हुआ. इसके बाद उन्होंने उसे पकड़ कर गर्दनीबाग थाने की पुलिस को सूचना दी.


खंगाले जा रहे हैं सीसीटीवी कैमरे


पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है. सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं कि कहीं से कुछ सुराग मिले. बताया जाता है कि गायब पिस्‍टल 9 एमएम की है. इसके साथ 25 कारतूस की भी चोरी हुई है. बेड रूम के बगल वाले रूम में टेबल के दराज से पिस्‍टल गायब थी.


होमगार्ड के बेटे को है बीमारी


इधर, हिरासत में लिए गए होमगार्ड जवान के बेटे के बारे में बताया जाता है कि वह मानसिक रूप से कमजोर है. उसे मिर्गी के दौरे भी आते हैं. पूछताछ के दौरान भी उसे थाने में कई दौरे पड़े.


पटना एसएसपी ने क्या कहा?


पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने कहा कि आईजी विकास वैभव के घर बर्थडे पार्टी चल रही थी. उनके घर में काम करने वाले होमगार्ड का जवान का बेटा सफाई कर रहा था. विकास वैभव ने आशंका जाहिर की है कि उसी ने पिस्टल चुराई है. होमगार्ड जवान के बेटे को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ की जा रही है. अभी तक पिस्टल की बरामदगी नहीं हुई है. 


इधर घटना के संबंध में गर्दनीबाग के थाना प्रभारी ने बताया है कि दो लोगों पर एफआईआर हुई है. सूरज ने पिस्टल चुराकर किसी पुनीत नाम के लड़के को बेच दी है. सूरज को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं पुनीत को अभी गिरफ्तार नहीं किया जा सका है.


यह भी पढ़ें- 'नीतीश कुमार इंजीनियर हैं, Amazon और Flipkart के तर्ज पर करा रहे शराब डिलीवरी', PK का CM पर हमला