ICC Champions tournament 2025: ICC चैंपियंस ट्रॉफी की मौजूदा चैंपियन और 29 साल बाद आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहे पाकिस्तान को भारत ने रविवार को 6 विकेट से हरा दिया है. इसके साथ ही टीम इंडिया ने 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में मिली हार का बदला भी ले लिया है. अब भारत के सेमी फाइनल में पहुंचने की उम्मीद बढ़ गई है. इस जीत पर बिहार के बीजेपी नेताओं ने भी खुशी का इजहार किया है. 

जीत पर सम्राट चौधरी ने क्या कहा?

उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने अपने एक्स पर पोस्ट कर कहा, "जमाना भारतीय शेरों का है! ICC चैंपियंस ट्रॉफी के एकदिवसीय मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी है. इस शानदार जीत पर भारतीय क्रिकेट टीम को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! आज हर भारतीय के लिए गर्व का क्षण है."

वहीं बीजेपी कोटे के मंत्री मंगल पांडे ने कहा, "शानदार, जानदार, पाकिस्तान की एक और हार ! #ChampionsTrophy में पाकिस्तान पर भारत की शानदार जीत पर भारतीय क्रिकेट टीम को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं. भारतीय क्रिकेट टीम की यह जीत उनकी मेहनत, ऊर्जा और उल्लेखनीय धैर्य के साथ ही दृढ़ संकल्प को दर्शाती है. देश को आप सब पर गर्व है."

बीजेपी सांसद रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि "भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को हराकर शानदार जीत हासिल की है. इस ऐतिहासिक विजय हेतु सभी खिलाड़ियों एवं समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं"

भारत को छह विकेट से मिली जीत

बता दें कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में विराट कोहली ने न सिर्फ़ चौके के साथ वनडे क्रिकेट में अपना 51वां शतक पूरा किया बल्कि भारत को छह विकेट से जीत भी दिलाई. टीम इंडिया ने पाकिस्तान के 241 रनों के लक्ष्य को सिर्फ़ 42.3 ओवर में हासिल कर लिया. इस मैच के ज़रिए विराट कोहली ने न सिर्फ़ फ़ॉर्म में जोरदार वापसी की बल्कि ICC टूर्नामेंट में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ अपने रिकॉर्ड को भी बेहतर किया. इसके साथ ही भारत ने सेमीफ़ाइनल में पहुंचने की अपनी दावेदारी को और मज़बूत कर लिया.

ये भी पढ़ेंः 'अच्छा है आ रहे हैं...', पीएम मोदी के बिहार दौरे पर लालू यादव का तंज, तेजस्वी के साथ दिल्ली के लिए रवाना