मोतिहारी में इंडो-नेपाल बॉर्डर रक्सौल में आज-कल मानव तस्कर सक्रिय हो गए हैं. नाबालिग लड़की की तस्करी की जा रही है. बुधवार को एक बार फिर तीन मानव तस्कर के चंगुल से एक नाबालिग लड़की को बचाया गया. लड़की के परिजनों ने पटना के राम कृष्ण नगर थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था.

नाबालिग लड़की को बचाया गया

इंडो नेपाल बॉर्डर पर तैनात SSB 47 बटालियन के मानव तस्करी रोधी इकाई और प्रयास जुवेनाइल एंड सेंटर पूर्वी चंपारण इकाई के जरिए भारतीय सीमा से नेपाल ले जाने क्रम में एक हिंदू नाबालिग लड़की को तस्करों के चंगुल से रेस्क्यू कर बचाया जा सका है.

हरैया थानाध्यक्ष किशन कुमार ने बताया कि मानव तस्कारों ने सोशल मीडिया के माध्यम से हिन्दू बनकर लड़की से दोस्ती की और उसे अपने प्रेम जाल में फंसाकर शादी का वादा करके भारत से नेपाल ले जा रहें थे, तभी संदिग्ध स्थिति में एक नाबालिग लड़की के साथ तीन तस्करों को SSB की टीम ने देख रोका.

पूछताछ के बाद शका हुआ तो एसएसबी की टीम और एनजीओ प्रयास जुवेनाइल एंड सेंटर की महिला सदस्य के जरिए तीनों मानव तस्करों से अलग-अलग पूछताछ की गई. तीनों मानव तस्कर मुस्लिम समुदाय के निकले. लड़की से कुछ दिन पहले मोहम्मद फरहान (गिरफ्तार मानव तस्कर) ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने को हिंदू बता कर लड़की से दोस्ती की थी.

पूछताछ के दौरान तीनों तस्करों ने पूरी योजना एसएसबी के सामने बताई. पटना की लड़की को हाजीपुर से रक्सौल होते हुए नेपाल के पोखरा ले जाना था. गिरफ्तार मानव तस्कर मोहम्मद फरहान, मोहम्मद रजा आलम, मोहम्मद नजरे आलम लड़की को बीरगंज (नेपाल) में एक दोस्त के होटल में ठहराने वाले थे. फिर दो दिनों के बाद देहरादून जाने की योजना बनाई थी.

वहीं नाबालिग लड़की के परिजनों से SSB ने सम्पर्क किया तो पता चला कि लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट राम कृष्ण नगर पुलिस स्टेशन, पटना में दर्ज कराई गई है. ऐसे में मानव तस्कर गिरोह की मंशा पर पानी फिर गया और नाबालिग लड़की को तस्कर के चंगुल से बचाया गया.

हरैया थानाध्यक्ष ने क्या कहा?

हरैया थानाध्यक्ष किशन कुमार ने बताया इंडो-नेपाल बॉर्डर रक्सौल मैत्री पुल पर एक नाबालिग लड़की के साथ तीन मानव तस्कर को पकड़ा गया है, जिसे हरैया थाना को सुपुर्द किया गया है. लड़की के परिजनों से संपर्क कर मामले की जानकारी दी गई और यहां बुलाया गया है. साथ ही मामले में कांड संख्या दर्ज कर तीनों मानव तस्करों को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.

ये भी पढ़ें: Veena Devi Two Voter ID: विजय सिन्हा के बाद NDA की सांसद के पास भी 2 वोटर आईडी, तेजस्वी यादव का दावा