गया: जेडीयू नेता महेश्वर हजारी के बयान पर 'हम' पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मंत्री संतोष कुमार सुमन (Santosh Kumar Suman) ने सोमवार (25 सिंतबर) को गया में एक कार्यक्रम में प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि वह (नीतीश कुमार) 'इंडिया' गठबंधन बनाने में पूरे देश का दौरा किए हैं तो उनके अंदर भी पीएम बनने की चाहत है और अगर नहीं बन रहे हैं तो उनके के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है. हमलोग तो उनके शुभचिंतक और समर्थक रहे हैं. हमलोग भी चाहते हैं.


नीतीश कुमार पर क्या बोल गए पूर्व मंत्री संतोष कुमार


पूर्व मंत्री संतोष कुमार सुमन ने कहा कि नीतीश कुमार पीएम बनने के लिए 2014 में भी सोचें थे क्या हश्र हुआ कि दो सीट पर आ गए और फिर आज भी सोच रहे हैं वह खुद नहीं बोल कर किसी नेता से बोलवा रहे हैं. जेडीयू नेता महेश्वर हजारी नीतीश कुमार की बात बोल रहे हैं, लेकिन उनकी जमीन खिसक चुकी है. उनको कोई पीएम उम्मीदवार नहीं बना रहा है. 'इंडिया' गठबंधन में पीएम बनने की नहीं पीएम उम्मीदवार बनने के लिए होड़ लगी है. जब पीएम उम्मीदवार बनने की क्षमता ही नहीं है तो पीएम नरेंद्र मोदी से तुलना नहीं की जा सकती है.


महिला के साथ दरिंदगी की घटना को बताया दुर्भाग्यपूर्ण


पटना में महादलित महिला के साथ दरिंदगी की घटना को पूर्व मंत्री संतोष कुमार सुमन ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि आज के युग में दुनिया चांद पर जा रही है. इधर पटना में शर्मसार करने वाली घटना से मानवता को भी ठेस पहुंचती है. एक असहाय महिला को निवस्त्र कर अमानवीय व्यवहार किया जाए. यह घोर निंदनीय है. उन्होंने कहा कि घटना में संलिप्त लोगों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए ताकि इस तरह की घटना दोबार नहीं हो.


शराबबंदी पर नीतीश कुमार को घेरा


मुजफ्फरपुर में जहरीली शराब से मौत मामले पर पूर्व मंत्री ने कहा कि अब इस पर बात करने पर हंसी आती है. नीतीश कुमार कह रहे हैं कि बिहार में शराबबंदी है और अगर शराबबंदी है तो फिर मौत कैसे हो रही है? शराब की खेप प्रतिदिन आ रही है और लोग मालामाल हो रहे हैं. शासन और प्रशासन चाह ले तो शराबबंदी सफल हो जाएगी. चौकीदार को सब पता रहता है. 


ये भी खबरें पढ़ें:  Nitish Kumar Meeting: CM नीतीश कुमार के मन में क्या? पार्टी नेताओं की बैठक बुलाई, आवास पर मंथन शुरू