Happy Holi 2025: देशभर में आज रंगों के त्योहार होली की धूम देखने को मिल रही है. बाजार रंग, गुलाल और पिचकारी से सजे हुए हैं. शहरों और गांवों में लोग सड़कों और गलियों में होली खेलते नजर आ रहे हैं. इसी बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेशवासियों को होली की बधाई दी है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट 'एक्स' पर पोस्ट कर लिखा कि 'रंगों के त्योहार होली की बधाई एवं शुभकामनाएं. होली सामाजिक समरसता का प्रतीक है.'

पोस्ट में उन्होंने आगे लिखा, "होली का यह पवित्र त्योहार राज्यवासियों के जीवन में खुशियों के नए रंग लेकर आए. यह पवित्र त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का भी प्रतीक है. होली का त्योहार प्रेम, भाईचारे और सद्भाव के साथ मनाएं."

‘होली आपके जीवन में सुखद परिवर्तन का प्रारंभ करे’वहीं RJD नेता तेजस्वी यादव ने 'एक्स' पर पोस्ट कर लिखा, "रंग नौकरी का, उन्नति और सद्भाव का रंग रोजगार का, विकास और बदलाव का. नौकरी एवं समृद्धि के रंग से रंगा हर परिवार हो, खुशहाल जीवन के रंग से हर बिहारवासी सरोबार हो. यह होली आपके जीवन में सुखद परिवर्तन का प्रारंभ करे."

उन्होंने आगे लिखा, "बिहार को उन्नत बनाने वाले एक नए अध्याय का आरम्भ करे. रंगों के रंगीन पर्व के शुभ अवसर पर आप सबों का जीवन खुशमय और सुखमय रंगो से सदा रंगा रहे. इसी मंगल कामना के साथ आप सभी को होली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं."

रामकृपाल यादव ने मनाई होलीउनके अलावा पटना में पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता रामकृपाल यादव अपने परिवार व समर्थकों के साथ होली मनाते हुए दिखाई दिए. इस दौरान पूर्व मंत्री ने होली के गाने भी गाए और उनके समर्थकों ने जय श्री राम के नारे भी लगाए.

उपेंद्र कुशवाहा ने भी दी होली की बधाईराष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने 'एक्स' पर पोस्ट कर लिखा, "बिहार सहित समस्त देशवासियों को सामाजिक सद्भाव, आपसी प्रेम, प्रकृति-विनोद और हर्ष-उल्लास के साथ मनाए जाने वाला रंगोत्सव का पावन पर्व होली की हार्दिक बधाई और अनंत शुभकामनाएं. ईश्वर आप सभी को सुख, समृद्धि, आरोग्य और ढ़ेरों खुशियां प्रदान करें."

‘यह पर्व गरीबी- अमीरी को मिटाने का संदेश देता है’इसके अलावा विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने भी होली की शुभकामनाएं दी हैं. इसके साथ ही उन्होंने सभी लोगों से मिलजुलकर शांतिपूर्ण ढंग से होली मनाने की अपील की है. वीआईपी प्रमुख ने कहा कि यह पर्व गरीबी-अमीरी को मिटाने का संदेश देता है. उन्होंने कहा कि इस पर्व में हम एक-दूसरे के ऊपर रंग और गुलाल लगाकर आपसी एकता का भी परिचय देते हैं. उन्होंने कामना की है कि यह पर्व सबके जीवन में उमंग और उत्साह लाए और प्रदेश खुशहाल बने.

यह भी पढ़ें: Bihar Election: पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह किस पार्टी में होंगी शामिल, कहां से लड़ेंगी चुनाव? खुद किया खुलासा