Hathras Satsang Stampede: यूपी के हाथरस जिले के सिकंदराराऊ में मंगलवार (2 जुलाई) को आयोजित सत्संग में भगदड़ मच गई. इस घटना में खबर लिखे जाने तक 100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी थी. यह संख्या धीरे-धीरे बढ़ रही है. यह घटना पुलराई गांव में हुई है जहां काफी संख्या में लोग बाबा नारायण साकार हरि को सुनने के लिए पहुंचे थे. इस घटना के बाद सियासत भी शुरू है. बिहार में लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की पार्टी आरजेडी (RJD) ने बीजेपी (BJP) पर बड़ा हमला किया है.
स्थानीय अस्पताल में नहीं मिली कोई सुविधा: आरजेडी
इस घटना को लेकर आरजेडी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक सत्संग में मची भगदड़ में अब 122 से अधिक जानें जा चुकी हैं. परिजनों की शिकायत है कि दुर्घटना में प्रशासन की भारी लापरवाही देखी गई. स्थानीय अस्पतालों में उन्हें कोई सुविधा नहीं मिली."
'मंदिरों पर राजनीति कर के राजनीतिक रोटी सेंकना है'
आगे लिखा गया, "भाजपा अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए धार्मिक भावनाएं तो खूब भड़काती है, पर श्रद्धालुओं के लिए सुविधा या उनकी सुरक्षा की भाजपाइयों को कण भर भी चिंता नहीं होती है. अस्पतालों में सुधार की उनसे अपेक्षा करना ही व्यर्थ है. बस मंदिरों पर राजनीति कर के राजनीतिक रोटी सेंकना है."
हाथरस दुर्घटना पर क्या है लेटेस्ट अपडेट?
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हाथरस दुर्घटना की स्थिति की खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं. जांच के लिए टीम का गठन किया गया है. सीएम योगी ने अगले 24 घंटों में रिपोर्ट मांगी है. इसके साथ ही राहत एवं बचाव का कार्य जारी है. मुख्यमंत्री का निर्देश है कि घटना का दोषी कोई हो, बचेगा नहीं, कठोर कार्रवाई होगी. इसके साथ ही सीएम योगी ने मुआवजे का एलान कर दिया है. मृतकों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक मदद की जाएगी.
यह भी पढ़ें- Hathras Stampede: 'अपने राष्ट्राध्यक्ष से शर्मिंदा हूं'! हाथरस में मची भगदड़ के बाद ऐसा क्यों बोले पप्पू यादव?