Republic Day 2025: गणतंत्र दिवस समारोह में दिल्ली के कर्तव्य पथ आज 8 साल बाद बिहार की झांकी दिखाई दी. इस झांकी में भगवान बुद्ध की मूर्ति दिखाई दी. इसके अलावा झांकी में बोधिवृक्ष के माध्यम से ये संदेश दिया गया था कि इसी धरती से ज्ञान का प्रकाश पूरी दुनिया में फैला है. झांकी में प्राचीन नालंदा की विरासत और उसके संरक्षण के प्रयासों को भी दर्शाया गया था. 

बिहार की झांकी बनी आर्कषण का केंद्रदिल्ली में कर्तव्य पथ पर परेड के दौरान प्रदर्शित की गई बिहार की झांकी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रही. झांकी में भगवान बुद्ध की मूर्ति को ध्यानमग्न धर्मचक्र मुद्रा में दिखाया गया जो शांति और सद्भाव का प्रतीक है. बिहार की झांकी राज्य के ज्ञान और शांति की समृद्ध परंपराओं का जश्न मनाती दिखाई दी. 

झांकी को लेकर डिप्टी CM की आई प्रतिक्रियाबिहार की झांकी को लेकर प्रदेश के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा है कि 76वें गणतंत्र दिवस परेड में कर्त्तव्य पथ पर बिहार के गौरव को प्रदर्शित करती आकर्षण झांकी. समृद्ध ज्ञान और शांति का संदेश देती भगवान बुद्ध की मूर्ति के साथ प्राचीन बोधि वृक्ष और नालंदा विश्वविद्यालय को भी दर्शाया गया.

पटना में गांधी मैदान में निकाली गई 15 झांकियांइसके अलावा बिहार में भी गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया. राजधानी पटना में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद ने तिरंगा फहराया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी उनके साथ मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान 15 विभागों की झांकियां निकाली गई. इस दौरान उद्योग विभाग की झांकी पहले नंबर पर रही, जबकि पशु एवं मत्स्य विभाग और जीविका की झांकी दूसरे और तीसरे नंबर पर खेल विभाग की झांकी रही. कार्यक्रम में झंडोत्तोलन से पहले आईपीएस भानू प्रताप सिंह ने राज्यपाल को परेड की सलामी दी. इस दौरान 20 कंपनियों की परेड निकाली गई.

यह भी पढ़ें: बिहार की प्रतिष्ठित हस्तियों को पद्म पुरस्कार दिए जाने पर डिप्टी CM सम्राट चौधरी की प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा?