Jitan Ram Manjhi News: बिहार में इन दिनों तमाम राजनीतिक मुद्दे दरकिनार हो गए हैं. सुर्खियों में हैं तो सिर्फ तेजप्रताप और उनका परिवार. बेटे तेज प्रताप के वायरल पोस्ट पर उठे विवाद के बाद लालू यादव ने उन्हें पार्टी से निकाल दिया और साथ ही मर्यादा और संस्कार की बात की है. लालू यादव के इस पोस्ट पर अब पूर्व सीएम जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने तंज कसा है. 

मांझी के लालू यादव से सवाल

मांझी ने पोस्ट कर लिखा, "मर्यादा और संस्कार की बात करने वाले लालू जी, जब राबड़ी देवी ने ऐश्वर्या को बेरहमी से मारकर घर से निकाल दिया था तो उस वक्त आपके संस्कार क्यों नहीं जागें? ऐश्वर्या को मारकर घर से बाहर निकालने वालों को आप परिवार से अलग कर देतें, पार्टी से निष्कासित करने का आदेश जारी कर देतें तब ना."

तेजप्रताप यादव को लेकर उठे विवाद

बता दें कि लालू परिवार और आरजेडी पार्टी तेजप्रताप यादव को लेकर एक नए विवाद में उलझ गई है. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे तेजप्रताप यादव के खिलाफ अनुष्का यादव के साथ रिश्ते के विवाद को लेकर बड़ी कार्रवाई की है. इस पूरे विवाद को लेकर एनडीए नेता लालू यादव परिवार पर हमलावर है. 

तेज प्रताप यादव की शादी 12 मई 2018 को पूर्व मंत्री रहे चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय के साथ हुई थी. हालांकि ये शादी कुछ ही महीने टिक पाई और बाद में विवाद शुरू हो गया. ऐश्वर्या राय ने पति और राबड़ी परिवार पर अत्याचार करने के आरोप भी लगाए और तलाक का मामला अब तक कोर्ट में चल रहा है. इस पारिवारिक मामले को लेकर लालू परिवार अब तक सवालों के घेरे में है और तेजप्रताप के इस नए खुलासे ने अब परिवार के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी कर दी है. 

ये भी पढ़ें: 'जबरन ऐश्वर्या राय के साथ...', लालू यादव से बीजेपी नेता ने पूछ दिए ये बड़े सवाल, अब क्या जवाब देंगे RJD सुप्रीमो?