पटना: बिहार में सात पार्टियों से बनी महागठबंधन की सरकार से अब जीतन राम मांझी अलग हो चुके हैं. 14 जून को हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन उर्फ संतोष मांझी ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. महागठबंधन से अलग होने के बाद आज पहली बार पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होने जा रही है. सुबह 11 बजे से बैठक होनी है. इस बैठक में पार्टी की ओर से अहम निर्णय भी लिए जा सकते हैं. बी प्लान के तहत यह भी तय हो सकता है कि मांझी की पार्टी अब किसके साथ आगे गठबंधन करेगी.


हम के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्यामसुंदर शरण ने कहा कि हमारी पार्टी 14 जून को महागठबंधन और नीतीश कुमार से अलग हो गई है. अब हम लोगों को पार्टी के विस्तार के लिए आगे का काम करना है. इसको लेकर आज बैठक होने वाली है. उन्होंने बताया कि यह बैठक 18 जून को होनी थी लेकिन कुछ कारणों से आज हो रही है. इस बैठक में पार्टी सभी मुख्य बिंदुओं पर चर्चा करेगी और अहम निर्णय लेगी.


...तो बीजेपी के साथ गठबंधन करेंगे मांझी?


श्यामसुंदर शरण ने कहा कि पार्टी को कैसे आगे बढ़ाया जाए, नीतीश कुमार ने हम लोगों के साथ जो धोखा किया है उसे जनता के बीच कैसे लाया जाए, बैठक में निर्णय लिया जाएगा. गांव-गांव कार्यकर्ता और नेता पहुंचेंगे. आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी किसके साथ गठबंधन करेगी यह भी आज की बैठक में निर्णय लिया जाएगा. हालांकि श्यामसुंदर ने खुलकर नहीं कहा लेकिन बताया कि लोकसभा चुनाव में संभवतः यह तय है कि हमारी पार्टी बीजेपी के साथ गठबंधन करेगी.


दिल्ली जाएंगे जीतन राम मांझी और उनके बेटे


बताया गया कि आज की बैठक के बाद शाम को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष मांझी और पार्टी के संरक्षक जीतन राम मांझी दिल्ली जाएंगे. हालांकि यह नहीं बताया गया कि दिल्ली में ये दोनों किससे मिलेंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज दोनों दिल्ली पहुंचेंगे और कल यानी मंगलवार को गृह मंत्री अमित शाह एवं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलेंगे. इसके बाद मांझी बीजेपी के साथ जल्द ही गठबंधन कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: 'हम रंक हैं, वह लोग राजा', पप्पू यादव ने किसके लिए कही ये बात? पार्टी के गठबंधन को लेकर किया ये बड़ा एलान