पटनाः बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने कहा कि शराब पीना गलत नहीं है. मेडिकल सांइस भी यही कहता है कि थोड़ी-थोड़ी मात्रा में शराब का सेवन करना लाभदायक है. जीतन राम मांझी बीते बुधवार को बगहा पहुंचे थे जहां यह बातें कहीं. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि डीएम-एसपी से लेकर विधायक और मंत्री तक शराब पीते हैं, उन्हें तो कोई गिरफ्तार नहीं करता है. वे हरनाटांड़ हाई स्कूल में आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे.


50-100 लीटर के साथ पकड़े जाने पर भेजें जेल


जीतन राम मांझी ने कहा कि बिहार में बड़े-बड़े अफसरों के साथ-साथ एमपी-एमएलए रात 10 बजे के बाद शराब का सेवन करते हैं. शराबबंदी कानून की आड़ में गरीबों और दलितों को पकड़कर जेल में डाला जा रहा है. आधा बोतल और एक बोतल शराब का सेवन करने पर जेल भेजा जा रहा है. अगर कोई 50 लीटर 100 लीटर के साथ पकड़ में आ रहा है तो उसको जेल भेजो.


यह भी पढ़ें- Bihar News: 2025 तक सभी घरों में लग जाएंगे स्मार्ट प्री-पेड मीटर, CM नीतीश कुमार ने बताए इसके कई फायदे


देवी-देवताओं को भी चढ़ाई जाती है शराब: मांझी


लोगों को सलाह देते हुए जीतन राम मांझी ने कहा कि आप लोग भी उन बड़े लोगों की तरह अपने घरों में रात को शराब पिएं, किसी को पता नहीं चलेगा. आप पीकर रोड पर निकलते हैं तो आपकी गिरफ्तारी होती है. हमारे समाज में रिवाज है कि देवी-देवताओं को भी शराब चढ़ाई जाती है. दिन भर मजदूरी करने के बाद कोई 50 से 100 रुपये की शराब खरीदकर पी लेता है तो पुलिस जेल भेज देती है. उन्होंने कहा कि हमारी सभ्यता में ही शराब है, इसे हटाया नहीं जा सकता है.



यह भी पढ़ें- Bihar Corona Update: पटना में तीन तो दरभंगा में मिले कोरोना के दो नए मरीज, दसवें दिन जाकर बिहार में घटे एक्टिव केस