हाजीपुर: बिहार के हाजीपुर में गुरुवार को तेज रफ्तार गाड़ी ने एक युवक को धक्का (Hajipur News) मार दी. युवक को धक्का मार कर भाग रही गाड़ी को लोग पकड़ने के लिए पीछा कर रहे थे. इसी दौरान फिर गाड़ी ने सड़क किनारे एक दुकान में टक्कर मार दी और चार लोगों को जख्मी कर दिया. आक्रोशित लोगों ने बीच सड़क पर ही गाड़ी को आग के हवाले कर दिया. इस घटना में गाड़ी बुरी तरीके से जलकर खाक हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई.

Continues below advertisement

आक्रोशित लोग बाइक से कर रहे थे गाड़ी का पीछा

दरअसल, पूरा मामला हाजीपुर महनार मुख्य मार्ग का है, जहां एक तेज रफ्तार गाड़ी हाजीपुर की ओर आ रही थी. इसी बीच चौकासन चौक से पहले गाड़ी ने एक युवक को धक्का मार दी और धक्का मार कर तेजी से भागने लगी. युवक के धक्का लगने के बाद ग्रामीण बाइक से गाड़ी का पीछा करने लगे. तेज रफ्तार से भाग रही गाड़ी ने एक बार फिर चौकासन चौक पर सड़क किनारे एक गुमटी में टक्कर मार दी और मौके पर खड़े लोगों को जख्मी कर दिया. इसके बाद आस-पास के लोग आक्रोशित हो गए. सड़क पर ही गाड़ी को आग के हवाले कर दिया. मौके पर ही गाड़ी धू-धू जलकर खाक हो गई.

Continues below advertisement

सड़क दुर्घटना में दो की हालत नाजुक

इस हादसे में कुल पांच लोग जख्मी हुए हैं, जिनमें से दो की हालत गंभीर है. सभी का अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है. इस मामले को लेकर सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश ने बताया कि बिदुपुर थाना क्षेत्र के चौकासन चौक पर गाड़ी ने एक दुकान में टक्कर मारी थी, जिसमें 4 से 5 लोग जख्मी हुए हैं. मौके पर पहुंचकर हालात को काबू कर लिया गया है. इस मामले में जो भी आवश्यक कार्रवाई होगी, वह की जाएगी. पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.

ये भी पढे़ं: Phulwari Sharif Horror: 'शिकायत करने गए तो पुलिस...', फुलवारी शरीफ दुष्कर्म पीड़ित के परिजनों ने abp न्यूज़ को बताई आपबीती