चुनावी राज्य बिहार में आई लव मोहम्मद से जुड़ा एक मामला सामने आया है. बिहार के हाजीपुर में एक शख्स ने अपने फेसबुक अकाउंट पर आई लव मोहम्मद वाली तस्वीर को लेकर विवादित पोस्ट किया. विशेष समुदाय के लोगों ने पोस्ट करने वाले व्यक्ति को सात दिन के अंदर 'सर तन से जुदा' करने की कथित तौर पर धमकी दी.

Continues below advertisement

विवादित पोस्ट को लेकर हाजीपुर की गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र में प्राथमिक की दर्ज की गई है. पुलिस ने बताया कि गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र के सादुल्लापुर गांव के रहने वाले चंदन सिंह कुशवाहा के द्वारा सोशल मीडिया अकाउंट पर सामाजिक सोहार्द बिगड़ने की सोच से एक पोस्टर वायरल किया था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए प्राथमिक की दर्ज की.

विवादित पोस्ट पर मांगी माफी

विशेष समुदाय के लोगों से कथित धमकी और पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज होने के बाद विवादित पोस्ट करने वाले शख्स ने हाजीपुर पुलिस और विशेष समुदाय के लोगों से माफी मांगी है.

Continues below advertisement

शख्स ने कहा कि गलती से पोस्ट हो गया है. हम लोगों से माफी मांगते हैं. साथ ही यह भी कहा कि पोस्ट करने के बाद कुछ लोग धमकी दे रहे हैं तो कुछ लोग अच्छा भी बोल रहे हैं.

एसडीपीओ हाजीपुर सुबोध कुमार ने कहा कि फेसबुक पोस्ट को डिलीट करवा दिया गया है. सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है. अभियुक्त चंदन सिंह कुशवाहा के माफीनामा के तौर पर एक वीडियो भी वायरल करवाया गया है. सुबोध कुमार ने कहा कि उसको भी हमने संज्ञान में लिया है. 

आरजेडी नेताओं के साथ तस्वीरें

चंदन सिंह कुशवाहा ने कहा कहा, "मुझे सर तन से जुदा करने की धमकी दे रहे हैं. हम सभी लोगों से माफी मांगते हैं." इस बीच विवादित पोस्ट करने वाले चंदन सिंह कुशवाहा का तस्वीर कई आरजेडी के बड़े नेता के साथ वायरल हो रही है.