Patna News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को 1 अण्णे मार्ग स्थित 'संकल्प' भवन में हज-2025 की तैयारियों से संबंधित समीक्षा बैठक की और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. बैठक में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सचिव मो. सोहैल ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से हज-2025 की व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने जिलावार हज यात्रियों की संख्या, इंबारकेशन प्वाइंट, हज यात्रियों को दी जानेवाली सुविधाओं के संबंध में जानकारी दी.
हज यात्रियों को सुविधाएं प्रदान करने की तैयारी
उन्होंने बताया कि अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, बिहार सरकार के जरिए हज यात्रियों को सभी सुविधाएं प्रदान करने की तैयारी की जा रही है. इस वर्ष देश के 10 अलग-अलग हवाई अड्डों से बिहार के हज यात्रियों को हज यात्रा पर भेजा जाएगा. विभिन्न जगहों पर बिहार के हज यात्रियों के लिए की गई व्यवस्था की देख-रेख के लिए वरीय अधिकारियों के अधीन टीम की प्रतिनियुक्ति की गई है.
समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि हज यात्रियों के लिए हज यात्रा के दौरान एयरपोर्ट तक जाने के पूर्व आवासन, भोजन और आवागमन के लिए सभी सुविधा राज्य सरकार की ओर से प्रदान की जा रही है. सभी मूलभूत सुविधाओं की बेहतर व्यवस्था करें, ताकि हज यात्रियों को किसी भी प्रकार का कष्ट न हो और उनकी यात्रा सुगमतापूर्वक सम्पन्न हो सके.
मुख्यमंत्री ने कहा कि अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, बिहार सरकार हर वर्ष मुस्लिम धर्म के लोगों को हज यात्रा के लिए उनके सबसे प्रमुख धार्मिक स्थल मक्का (सउदी अरब) भेजे जाने की व्यवस्था करता है. इस वर्ष बिहार से 1391 पुरुष एवं 1012 महिला कुल 2403 हज यात्री मक्का जाएंगे. ये हज यात्री देश के 10 अलग-अलग हवाई अड्डों से हज यात्रा के लिए प्रस्थान करेंगे.
यह बहुत खुशी की बात है. हज यात्रियों की सारी सुविधाओं का ख्याल रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि हज भवन, पटना के समरूप किशनगंज में बहुउद्देशीय भवन, हज यात्रियों के लिए आवासन, भोजन, पासपोर्ट सत्यापन, टीकाकरण, विदेशी मुद्रा विनियमण आदि की बेहतर व्यवस्था की गई है. इसी प्रकार की व्यवस्था सीतामढ़ी, दरभंगा सहित अन्य जिलों के लिए भी कराएं.
हज भवन में होगा दुआईया मजलिस का आयोजन
हज यात्रा शुरू होने से पहले शुभकामना बैठक (दुआईया मजलिस) का आयोजन हज भवन, पटना में किया जाता है. इस साल यह बैठक हज भवन, पटना स्थित मौलाना मजहरूल हक ऑडिटोरियम में एक मई को प्रस्तावित है. समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री हज भवन जाकर दुआईया मजलिस के आयोजन की तैयारियों का भी जायजा लेंगे.
ये भी पढ़ें: 'कांग्रेस का कुछ नहीं बचा...', मल्लिकाअर्जुन खरगे के बिहार दौरे पर संजय झा का तंज