नालंदा: अंतर्राष्ट्रीय पर्यटक स्थल राजगीर के शीतल कुंड स्थित गुरुद्वारा (Nanak Dev Sheetal Kund Gurudwara) में गुरुनानक देव जी (Guru Nanak Dev ji) के 554 वें प्रकाश पर्व के मौके पर तीन दिवसीय उत्सव का आयोजन किया गया है. गुरुवार की सुबह अखंड पाठ के साथ प्रकाश पर्व उत्सव समारोह की शुरुआत कर दी गई है. इस प्रकाश पर्व के आयोजन में इंग्लैंड समेत कई देशों से भी श्रद्धालु शामिल होने के लिए पहुंचे हैं. यह कार्यक्रम तीन दिन तक होगा.


सांस्कृतिक कार्यक्रम का होगा उद्घाटन


इसे लेकर जिला प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम भी किया गया है ताकि आने वाले श्रद्धालु को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो. इस प्रकाश पर्व में लंगर की भी व्यवस्था की गई है जो 24 घंटे चालू रहेगी. आज शाम बिहार के कला एवं सांस्कृतिक मंत्री जितेंद्र कुमार राय सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन भी करेंगे.  


पांच नवंबर को मुख्यमंत्री के आने की संभावना


इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में देश और विदेश से भी आए हुए श्रद्धालु और कलाकार अपनी कला की प्रस्तुती देंगे. पांच नवंबर को गुरुद्वारा में माथा टेकने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आने की भी संभावना है. प्रकाश पर्व को लेकर पूरे राजगीर को दुल्हन की तरह सजाया गया है. आने वाले श्रद्धालुओं के लिए तमाम तैयारियां हैं ताकि किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े.


पर्यटन स्थल खुले रहेंगे


प्रकाश पर में आए हुए श्रद्धालुओं के लिए राजगीर में बने अलग-अलग पर्यटन स्थल घूमने के लिए भी व्यवस्था की गई है. होर्डिंग, बैनर भी लगाया गया है. वहीं राजगीर में बने ग्लास ब्रिज, नेचर सफारी, जू सफारी समेत अन्य पर्यटक स्थल घूमने के लिए भी श्रद्धालुओं के लिए ई-रिक्शा की व्यवस्था की गई है. ये प्रदूषण मुक्त वाहन होगा. श्रद्धालु घूमकर राजगीर की वादियों का आनंद ले सकेंगे.


400 प्रवासी भारतीय श्रद्धालु राजगीर पहुंचे


प्रकाश पर्व में अब तक हजारों श्रद्धालु राजगीर आ चुके हैं. श्रद्धालुओं का आगमन लगातार जारी है. लगभग 400 प्रवासी भारतीय श्रद्धालु राजगीर पहुंचे हैं. श्रद्धालुओं के लिए उनके आवास स्थल से गुरुद्वारा एवं अन्य जगहों पर आने और जाने के लिए 135 ई-रिक्शा का नि:शुल्क परिचालन कराया जा रहा. साथ ही 50 ई-रिक्शा को रिजर्व में रखा है. सभी आवास स्थल पर हेल्पडेस्क 24 घंटे कार्यरत हैं. गुरुद्वारा के सामने ही जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष भी बनाया गया है. वह 24 घंटे कार्यरत रहेंगे. सभी आवास स्थल सहित कुल 12 स्थानों पर मेडिकल कैंप भी लगाया गया है. विधि व्यवस्था को लेकर 14 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. इसकी मॉनिटरिंग कंट्रोल रूम से लगातार की जा रही है.


यह भी पढ़ें- Kishanganj News: रील्स बनाने के चक्कर में लड़के की गई जान, हथियार लहराते घर में घुसा भाई, मार दी गोली