मधुबनी: बिहार एमएलसी चुनाव 2022 में निर्दलीय उम्मीदवारों का प्रदर्शन अच्छा रहा. 24 में से चार सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की. प्रदेश के मधुबनी सीट पर निर्दलीय व महिला उम्मीदवार अंबिका गुलाब यादव ने 1667 मतों से बड़ी जीत हासिल की है. अंबिका ने कुल 3498 मत प्राप्त किए हैं. जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी सुमन महासेठ को 1831 मत मिले. ऐसे में अंबिका 1667 मतों से विजयी हुईं.

Continues below advertisement

एमएलसी बनकर बनाई पहचान

प्रथम वरीयता की मतगणना से ही अंबिका गुलाब यादव पहले नंबर पर बढ़त के साथ मजबूती से काबिज रहीं. ऐसे में कई राउंड की गिनती के बाद अंत में अंबिका को ऐतिहासिक जीत मिली. जीत के बाद वे अपने समर्थकों के साथ मतगणना स्थल पहुंची, जहां अन्य समर्थकों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने उनको वोट देने वाले सभी जनप्रतिनिधियों को धन्यवाद दिया.

Continues below advertisement

MLC चुनाव में RJD के साथ हो गया खेला! रिजल्ट में गड़बड़ी का पार्टी ने लगाया आरोप, EC से की जांच की मांग

पति पूर्व विधायक और बेटी जिला परिषद अध्यक्ष

अंबिका ने कहा कि वे जनप्रतिनिधियों को भत्ता, मकान और अन्य सेवा दिलाने का कार्य करेंगी. वहीं, उनकी बेटी बिंदु गुलाब यादव ने कहा कि ये जीत पिछले तीन महीने के मेहनत का ही परिणाम है. ये जीत पंचायती राज की जीत है. मालूम हो कि निर्वाचित MLC अंबिका गुलाब यादव के पति गुलाब यादव झंझारपुर के पूर्व विधायक सह आरजेडी नेता रह चुके हैं. गुलाब यादव लोकसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं. लेकिन विधान परिषद के चुनाव में जब उन्हें पार्टी की ओर से टिकट नहीं मिला तो उन्होंने अपनी पत्नी अंबिका गुलाब यादव के निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान कर दिया.

इतना ही नहीं पूर्व विधायक ने 2021 में संपन्न हुए पंचायत चुनाव में अपनी पत्नी अंबिका और बेटी को जिला परिषद के उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतारा था, जिसमें बिंदु ने जिला परिषद अध्यक्ष पद पर काबिज होने से समीकरण को अपने पक्ष में कर लिया था. NDA नेताओं के लामबंदी और धमक के बाद भी बिंदु ने मधुबनी जिला परिषद अध्यक्ष पद पर शानदार जीत हासिल की थी. 

जिला परिषद जीतने के बाद से ही थी नजर

मधुबनी जिला परिषद अध्यक्ष पद जीतने के बाद से ही गुलाब यादव की नजर स्थानीय प्राधिकरण निर्वाचन क्षेत्र मधुबनी पर थी, जिसके लिए राजद के टिकट की चाहत में उन्होंने लालू यादव तक भी अपनी बात पहुंचाई थी, लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला. चुनाव के दौरान तेजस्वी यादव अपनी जनसभा में कई बार गुलाब यादव पर तंज कसते हुए भी नजर आए. लेकिन चुनाव में जीत हासिल कर उन्होंने सभी को जवाब दे दिया है. 

यह भी पढ़ें -

Darbhanga Bank Robbery: दरभंगा में बैंक लूट की बड़ी घटना, दिनदहाड़े हथियार के बल पर 50 लाख ले भागे अपराधी

Bihar Politics: बिहार MLC चुनाव के नतीजों पर बोले शिवानंद- RJD का प्रदर्शन रहा ठीक, तेजस्वी ने की थी काफी मेहनत