Patna News: बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान शनिवार को बिहार राज्य इंडस्ट्रीज एसोसिएशन स्थित विश्व संवाद कार्यक्रम में पहुंचे, जहां अपने संबोधन में उन्होंने देश की रक्षा और सुरक्षा की बात करते हुए देश को 2047 तक दुनिया का सबसे विकसित देश बनाने की बात भी कही, लेकिन अंत में बात करते-करते वह दिल की बात भी बताने लगे. राज्यपाल ने कहा कि मेरा दिल रो रहा है, जब कुछ बातें सुन रहा हूं. 4 महीने में जितना हुआ उतना मुझे 5 साल केरल में भी नहीं हुआ था.


बीएन कॉलेज में बम की घटना पर क्या कहा?


राज्यपाल ने पहले बीएन कॉलेज में हुई बम की घटना में एक छात्र की मौत पर रोआंसी आवाज में कहा कि मेरा दिल रोता है, जब सुनता हूं, जो कुछ भी यूनिवर्सिटी में हो रहा है. यह हैरत की बात है कि यूनिवर्सिटी में बम मार के तीन दिन पहले बच्चे की जान ले ली गई. पिछले साल भी यही हुआ था.


राज भवन में मीटिंग हुई थी. मैने वाइस चांसलर से पूछा क उस मीटिंग में जो फैसले लिए गए थे, उस पर क्या कार्रवाई हुई उसकी रिपोर्ट भी अभी तक नहीं आई है? तो वाइस चांसलर ने हमसे कहा सर रिपोर्ट आ गई है. दस्तखत नहीं हुए हैं और देखिए कि दूसरा बच्चा फिर मर गया. उन्होंने कहा यह क्या है यूनिवर्सिटी सरस्वती का मंदिर है और इसे अराजक तत्वों  के हवाले हमने कर दिया है. हमने कहा है कि अब यह मीटिंग राज भवन में नहीं होगी जहां घटना घटित हुई है, वहां पर मैं कल आ रहा हूं उन्होंने कहा कि अभी मैं इस कार्यक्रम के बाद वही जा रहा हूं.


उन्होंने कहा कि मैं हाथ जोड़कर कह रहा हूं हमारा देश ज्ञान की संस्कृति है. अगर ज्ञान के मंदिर में बम चलेंगे या ऐसी घटना होती है, जिससे शर्मिंदा होना पड़े. यह तो मैं कह भी नहीं सकता हूं. फिर उन्होंने केरल की बात दोहराते हुए कहा कि मैं साढ़े 5  साल तक केरल में राज्यपाल रहा, लेकिन वहां पर लड़ाई इस बात पर सीमित थी कि उच्च शिक्षा में राजनीति हस्तक्षेप न हो, वहां यह लड़ाई थी की पार्टी लेवल के स्तर पर वाइस चांसलर अपॉइंटमेंट हो, जिसका हम विरोध कर रहे थे और हमने सभी 15 यूनिवर्सिटी में ऐसा होने नहीं दिया था.


शिक्षाविदों से राज्यपाल ने मदद मांगी


राज्यपाल ने कहा कि यहां जो मैं 4 महीने में देख रहा हूं. एकदम मुझे उसके बारे में बताने में भी शर्म आएगी, मैं पब्लिकली उसको बता भी नहीं सकता हूं. जिस तरह के फोन किया जा रहे हैं. उन लोगों को जिनकी नई नियुक्ति हुई है, तुम यह करोगे तो यह हो जाएगा. ऐसे करोगे तो वहां चले जाओगे. इस तरह की बातें की जा रही हैं. हमने एक दो एक्शन भी लिया जहां पुष्टि हो भी हो गई .उन्होंने शिक्षाविद कई लोगों से कहा कि मुझे आप लोग की की मदद चाहिए. इसके लिए मैं आप लोग से हाथ जोड़ रहा हूं.


ये भी पढ़ें: 'तो रावलपिंडी और लाहौर पर होता अधिकार', बोले जीतनराम मांझी- पीएम मोदी ने सिर्फ...