गोपालगंज: जिले के फुलवरिया प्रखंड के श्रीपुर ओपी के मिश्र बतरहा गांव के पास सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. वहीं घटना में दो लोग जख्मी भी हुई हैं जिनका इलाज चल रहा है. पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना गुरुवार की देर रात करीब दस बजे के आसपास की बताई जा रही है.


सड़क हादसे के बाद मची अफरातफरी


अनियंत्रित होकर साइकिल पर पिकअप के पलट जाने के बाद अफरातफरी मच गई. आसपास के लोग जुटे लेकिन चार लोगों की मौत हो चुकी थी. इस मामले में गोपालगंज एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पिकअप वैन तिलक समारोह से आ रहा था. गुरुवार की रात 10 बजे सभी लौट रहे थे. पिकअप वाहन साइकिल सवार दो लोगों पर पलट गई जिससे साइकिल सवार दोनों की मौत हो गई. इसके अलावा पिकअप में सवार दो और लोगों की मौत हो गई.


यूपी में था तिलक समारोह


बताया जाता है कि मीरगंज थाना क्षेत्र के कालोपट्टी गांव से रमेश पांडेय की बेटी का तिलक गुरुवार को उत्तर प्रदेश गया था. यहां रात में ही तिलक समारोह समाप्त होने के बाद पिकअप लौट रहा था. मिश्र बतरहां गांव के पास पहुंचते ही चालक ने गाड़ी से अपना संतुलन खो दिया. इसके बाद पिकअप पलट गई. हादसा होने के बाद लोगों की भीड़ जुट गई. मौत की सूचना मिलने के बाद मृतकों के यहां कोहराम मच गया है.


चारों मृतकों की हो गई पहचान


मृतकों की पहचान मीरगंज थाने के कालोपट्टी गांव के 50 वर्षीय विश्वनाथ चौहान, इसी गांव के 35 वर्षीय अमरजीत चौहान, फुलवरिया के मिश्र बतरहा निवासी 23 वर्षीय रवि कुमार और 25 वर्षीय ओम प्रकाश कुमार के रूप में की गई है. पुलिस ने पिकअप को जब्त कर लिया है.


यह भी पढ़ें- Bihar News: आपस में शादी के लिए घर से भागीं दो सहेलियां, एक का गेटअप लड़के जैसा था, इसके बाद जो हुआ...