गोपालगंज: वैसे तो शादियां टूटने के कई कारण होते हैं. कभी दुल्हन या दूल्हे को अपना साथी पसंद नहीं आता तो कभी दहेज को लेकर बात नहीं बन पाती है. कभी किसी और बात को लेकर भी शादी टूट जाती है, लेकिन बिहार से शादी टूटने की घटना तब सामने आई जब वरमाला के बाद दुल्हे को शादी के मंडप से लौटा दिया गया.



ताजा मामला मीरगंज का है. मीरगंज के भगवानपुर से बारात बड़े ही धूमधाम से सीवान के नौतन गई थी. यहां दुल्हन के दरवाजे पर बरातियों का खूब स्वागत हुआ. द्वारपूजा के बाद शादी की रस्म शुरू हुई. वरमाला हुआ और दूल्हा सात फेरे लेने के लिए लड़की के आंगन में बने मंडप में पहुंच गया. यहां दुल्हन के लिए लाए गए जेवर को देखकर कुछ महिलाएं नाराज हो गईं. बात इतनी बढ़ गई कि दूल्हा और उसके परिजनों को बंधक बना लिया गया. फिर देखते ही देखते शादी टूट गई और गांव में पंचायत बुलाई गई.

ये भी पढ़ें- Arwal News: बारात आई और वरमाला भी हुई लेकिन शादी से पहले दूल्हे ने कर दी ये ‘गलती’, बिन ब्याह किए ही भागना पड़ा

दोनों पक्ष पहुंचा थाने
शादी के एक दिन बाद बीते बुधवार को पंचायती हुई. पंचायती के बाद दूल्हा और उसके परिजनों को लड़की पक्ष ने मुक्त कर दिया. अब दोनों पक्ष पुलिस के पास पहुंचा है. दोनों पक्ष ने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाकर शिकायत भी की है. इधर मीगरंज पुलिस तो उधर सीवान के नौतन पुलिस मामले की जांच कर रही है. 

पंचायत के जरिए मामला सुलझाने की कोशिश जारी
पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पंचायत के जरिए मामले को सुलझाने की कोशिश चल रही है. बता दें कि इसके पहले सदर प्रखंड के नवादा गांव की एक लड़की की शादी बीते 24 अप्रैल को थावे के विदेशी टोला में होनी थी, लेकिन लड़का पक्ष ने दहेज की मांग को लेकर शादी से इंकार कर दिया था.

ये भी पढ़ें- Nidhi Jha Wedding: यश कुमार के साथ शादी के बंधन में बंधी भोजपुरी एंडस्ट्री की लूलिया, सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तस्वीरें