गोपालगंज: जिले में शराब की खोज में निकली उत्पाद विभाग की टीम ने चांदी से भरी एक लग्जरी कार पकड़ी है. कार से दो क्विंटल 32 किलो चांदी मिली है, जो कानपुर से दरभंगा भेजा जा रहा था. यह कार्रवाई कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेकपोस्ट के पास एनएच-27 पर की गई है. उत्पाद विभाग ने इसकी सूचना सेल्स टैक्स विभाग और स्थानीय पुलिस को दी है. फिलहाल जांच के दौरान तस्करों ने चांदी के संबंध में कोई भी कागजात नहीं सौंपा है.


उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि बुधवार को उत्पाद विभाग की टीम बलथरी चेकपोस्ट पर यूपी से आनेवाली गाड़ियों की जांच कर रही थी. तभी जांच के दौरान पुलिस को देखकर कार सवार भागने की कोशिश किया, लेकिन पुलिस ने चारों तरफ से घेर कर कार को जब्त कर लिया. उसके बाद जब कार की बारीकी से तलाशी की गई तो पीछे की सीट के नीचे तहखाना मिला. तहखाना के अंदर चांदी के ईट मिले. इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि कार से दो क्विंटल 32 किलो चांदी बरामद किया गया है, जिसकी बाजार में कीमत दो करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है.


ये भी पढ़ें- शर्मसार कर देने वाली घटना: पति करवाता था पत्नी का गैंगरेप, पटना से नालंदा पहुंचते थे दोस्त, फिर करते थे 'गंदा काम'


दरभंगा के रहने वाले हैं दोनों तस्कर


वहीं, कार सवार चालक समेत एक तस्कर को हिरासत में लिया गया है. दोनों से पूछताछ की जा रही है. क्रेटा कार से चांदी के साथ पकड़े गए तस्करों की पहचान दरभंगा जिले के नगर थाना क्षेत्र के बड़ा बाजार निवासी मनोज गुप्ता और ड्राइवर शिव शंकर महतो के रूप में की गई है. चांदी तस्कर मनोज कुमार ने बताया कि कानपुर से लेकर दरभंगा के लिए जा रहे थे. इसमें कच्चा चांदी है. चांदी के कागजात के सवाल पर मनोज ने बताया कि भैया के वाट्सऐप पर पहले ही इसका कागज चला गया है. कागज हमलोग को नहीं दिया जाता है.


ये भी पढ़ें- Bihar Crime News: आरा में घर पर चढ़कर युवक को मारी चार गोली, गंभीर हालत में पटना रेफर, नोएडा में काम करता है शख्स