Gopalganj Double Murder: गोपालगंज मे प्रेम-प्रसंग में गुरुवार को प्रेमी युगल की हत्या कर दी गई है. दोनों की लाश एक ही कमरे में मिली है. घटना भोरे क्षेत्र के कल्याणपुर गांव की है. प्रेमिका का शव पंखे से लटका था, तो प्रेमी का गला रेत दिया गया है. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को जब्तकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतकों की पहचान संतोष सिंह के पुत्र मंटू सिंह और हीरालाल सिंह की पुत्री पुष्पा कुमारी के रूप में हुई है. 


प्रेमिका की हो चुकी थी शादी


बताया जाता है कि कल्याणपुर गांव निवासी संतोष सिंह के पुत्र मंटू सिंह और पड़ोस के ही हीरालाल सिंह की पुत्री पुष्पा कुमारी के साथ पिछले तीन वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. बाद में दो साल पहले दोनों घर छोड़कर भागे थे, लेकिन परिजनों के दबाव के आगे दोनों को वापस आना पड़ा था. वर्ष 2022 में पुष्पा की शादी परिजनों ने कहीं और कर दी. शादी के बाद जब वह वापस अपने मायके आई, तो एक बार फिर अपने प्रेमी मंटू सिंह के प्यार में पड़ कर वो घर छोड़कर फरार हो गई.


लखनऊ में रहते थे दोनों


दोनों लखनऊ रहने लगे, जहां मंटू के पिता ठेकेदारी करते थे. इसी बीच मंटू सिंह और उनके परिवार के लोगों के द्वारा मंटू की शादी कहीं और करने की तैयारी में लगे और पुष्पा को मंटू के घरवालों के द्वारा प्रताड़ित किया जाने लगा. जिसे लेकर पुष्पा के द्वारा गोपालगंज महिला थाना में दहेज उत्पीड़न का एक मामला भी दर्ज कराया गया था. इधर, लगभग चार माह पहले मंटू सिंह को महिला थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इससे पहले लड़की पुष्पा अपने प्रेमी के घर में ही रह रही थी. 


जेल से छूटा था प्रेमी कुछ दिन पहले


कुछ दिन पहले मंटू सिंह जेल से छूट कर आया और सीधे अपने घर पहुंचा. वहां उसकी प्रेमिका पुष्पा रह रही थी. सबकुछ ठीक-ठाक चल रहा था, लेकिन गुरुवार की दोपहर तक जब उनके घर का दरवाजा नहीं खुला, तो आसपास के लोगों को शक हुआ. लोगों ने झांक कर देखा तो कमरे में पंखे से लटका हुआ पुष्पा का शव मिला, जबकि पलंग के नीचे ही गला रेत कर मंटू की जान ली गई थी. पुलिस का कहना है कि घटनास्थल देखने से प्रतीत होता है कि दोनों की हत्या कर उसे आत्महत्या का शक्ल देने की कोशिश की गई है. 


50 मीटर की दूरी पर था दोनों का घर 


 घटना की जानकारी मिलने पर पहुंचे मंटू के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. दोनों का घर 50 मीटर की दूरी पर स्थित है. मंटू के परिवार के लोग पुष्पा के परिजनों पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं. हालांकि इस संबंध में थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि पूरे मामले की बारीकी से जांच की जा रही है. परिजनों के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. 


एसपी ने एसआईटी गठित की 


प्रेमी युगल की हत्या के मामले पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात ने गंभीरता से लिया है. एसपी ने पूरे मामले की जांच के लिए हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता के नेतृत्व में एसआईटी गठित किया है. एसपी ने कहा कि मामले की जांच के लिए फॉरेंसिक और डॉग स्क्वॉयड टीम की मदद भी ली जाएगी.


ये भी पढ़ें: Bettiah Gang Rape: बेतिया में 8वीं की छात्रा से गैंगरेप, 5 मनचले उठाकर ले गए, लड़की के परिजनों पर भी हमला