गोपालगंजः महम्मदपुर थाने की डुमरिया पंचायत के रमपुरवा गांव में रविवार को पशु चारा लाने के लिए घर से निकली दो किशोरियों की तालाब में डूबने से मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद स्थानीय गोताखोरों की मदद से दोनों किशोरियों के शव को तालाब से निकाला गया. दोनों किशोरियों की पहचान डुमरिया पंचायत के रमपुरवा गांव के अवधेश सहनी की सुमिता कुमारी (13 वर्ष) और बसंत छपरा गांव के अजय कुमार बैठा की पुत्री अंजली कुमारी (16 वर्ष) के रूप में की गई है.


पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं इस हादसे के बाद पीड़ित परिजनों में कोहराम मच गया. दोनों किशोरियां हाई स्कूल की छात्रा थीं. स्थानीय प्रशासन की ओर से पीड़ित परिजनों को सरकार की ओर से मिलने वाली मुआवजा राशि देने का आश्वासन दिया गया है. हादसा होने के बाद पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने तालाब व नदी के किनारे किशोर-किशोरियों के जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है, ताकि फिर कोई हादसा न हो सके.


स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसा जब हुआ तो बारिश हो रही थी. बारिश के दौरान ही दोनों किशोरियां चारा काट रहीं थीं. चंवर की तरफ बहुत कम ग्रामीण आते-जाते हैं, इसलिए किशोरियों के डूबने की जानकारी भी किसी को नहीं मिली. खेत से होकर कुछ लोग लौट रहे थे तो इसकी जानकारी मिली, जिसके बाद गांव के सैकड़ों ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए और स्थानीय गोताखोरों को बुलाकर तालाब से शवों को बाहर निकलवाया गया.


एक-दूसरे को बचाने में गई जान


स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों तालाब के किनारे पशु चारा काट रहीं थीं. इस बीच एक किशोरी का पैर फिसल गया और वह तालाब में गिर गई. सुमिता कुमारी को बचाने के दौरान अंजली भी डूब गई. दोनों की एक साथ डूबने से मौत होने पर परिवार के सदस्यों के साथ-साथ गांव के ग्रामीण भी मर्माहत थे.


मामा के घर आई थी अंजली


अंजली कुमारी के परिजनों ने बताया कि कोरोना काल के दौरान स्कूल बंद रहने की वजह से डुमरिया के रमपुरवा गांव में अपने मामा के घर आई थी. रविवार को अपनी सहेली सुमिता के साथ पशु चारा के लिए निकली थी. इसी बीच तालाब में डूबने से दोनों की मौत हो गई.


यह भी पढ़ें- 


RJD पोस्टर वारः तेजप्रताप ने तेजस्वी यादव को माना मुख्यमंत्री, कहा- वो हमारे दिल में रहते हैं


आशीर्वाद यात्राः राज्य सरकार पर बरसे चिराग, कहा- गठबंधन में होकर भी यह गलती कर रहे नीतीश कुमार