पटना व्यवसायी गोपाल खेमका हत्याकांड मामले में गांधी मैदान थाना के एसएचओ राजेश कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है. राजेश कुमार को लापरवाही बरतने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है. ये कार्रवाई पटना आईजी जितेंद्र राणा ने एसएसपी कार्तिके शर्मा की अनुशंसा पर की है. एसएचओ पर हाई प्रोफाइल मर्डर केस में घटनास्थल पर देरी से पहुंचने का आरोप था.
एसएचओ राजेश कुमार की लापरवाही आई सामने
पटना एसएसपी ने अपने हालिया निरीक्षण में गांधी मैदान थाना के कामकाज की विस्तृत समीक्षा की थी. इस दौरान उन्हें कई ऐसे बिंदु मिले, जिनमें एसएचओ राजेश कुमार की लापरवाही सामने आई है. एसएसपी की रिपोर्ट पर थानेदार पर कार्रवाई हुई है. गांधी मैदान थाना क्षेत्र के रामगुलाम चौक के पास गोपाल खेमका के आवास के बाहर ही अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी और फरार हो गया था.
उनका घर गांधी मैदान थाने से महज 250 मीटर की दूरी पर था. इस हत्याकांड के बाद गोपाल खेमका के परिजनों ने आरोप लगाया था कि पुलिस घटनास्थल पर करीब डेढ़ से दो घंटे की देर पर पहुंची थी. इस पर वरीय अधिकारियों ने कहा था की जांच होगी. पुलिसकर्मी लापरवाही बरतने के दोषी पाए गए तो कार्रवाई की जाएगी. अब इस मामले में एक्शन हुआ है. खाकी पर गाज गिरी है.
मास्टरमाइंड और शूटर की हो चुकी है गिरफ्तारी
इस हत्याकांड में मास्टरमाइंड अशोक साव और शूटर उमेश यादव की गिरफ्तारी हो चुकी है. इस मामले में दोनों को रिमांड पर लिया गया है. दोनों से एसआइटी और एसटीएफ की संयुक्त टीम पूछताछ कर रही है. बता दें बिहार में लॉ एंड ऑर्डर सवालों के घेरे में है. एक के बाद एक बड़ी आपराधिक घटनाएं हो रही हैं. हत्याओं का दौर जारी है. चुनावी वर्ष में लॉ एंड ऑर्डर बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है.
ये भी पढ़ें: जीवेश मिश्रा को है बिहार को गिरवी रखे जाने का डर, कहा- सत्ता के लालच में तेजस्वी यादव...