Gopalganj Murder Case: बिहार के गोपालगंज जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के कुसौंधी गांव में पंचायती के दौरान में प्रेमिका के सामने प्रेमी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी. वहीं, प्रेमिका ने अपने मां-बाप और रिश्तेदारों से जान को खतरा बताया. प्रेमिका ने बताया कि उसके सामने ही उसके पिता ने चाकू मारकर प्रेमी अभिमन्यु कुमार सिंह की हत्या कर दी. प्रेमी की हत्या के बाद उसकी हत्या करने के लिए मां-बाप ढूंढ रहे थे, लेकिन वह भागकर प्रेमी के घर पहुंच गयी. अंकिता कुमारी ने कहा कि अब वह दूसरी शादी नहीं करेगी और अपने प्रेमी के कातिल को सजा दिलवाएगी. 


पुलिस ने मामले का किया खुलासा


इस मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए प्रेमिका के मां-बाप समेत तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. मीरगंज की पुलिस ने 24 घंटे के अंदर हत्याकांड का खुलासा करने का दावा करते हुए हत्या में प्रयुक्त चाकू को भी बरामद कर लिया है. पुलिस ने प्रेम-प्रसंग में हत्या किए जाने का खुलासा किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों में प्रेमिका के पिता ओसियर सिंह, प्रेमिका का रिश्तेदार कुंदन सिंह और उसकी मां चिंता देवी शामिल हैं. 


अन्य अभियुक्तों की तलाश में जुटी पुलिस


हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने सोमवार की शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अभिमन्यु सिंह की हत्या के मामले में छह लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिसमें मुख्य आरोपित समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि फरार अन्य अभियुक्तों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही फरार अभियुक्तों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


पुलिस को मिली सफलता


एसडीपीओ ने कहा कि तीनों आरोपित अपने घर की तरफ फरार हो रहे थे, इस दौरान एसआईटी में शामिल पुलिस टीम ने छापेमारी कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान तीनों ने जुर्म को कबूल किया. पुलिस ने चाकू को भी बरामद कर लिया है. छापेमारी दल में मीरगंज के थानाध्यक्ष किशोरी चौधरी, अपर थानाध्यक्ष आशीष कुमार, मनोज कुमार सिंह, विकास कुमार बिट्टू, विनोद कुमार और डीआइयू की टीम शामिल थी. 


एसपी ने गठित की थी एसआईटी 


बीते 17 मार्च की शाम मीरगंज थाना क्षेत्र के कुसौंधी गांव में प्रेम-प्रसंग के विवाद को लेकर बुलाई गई पंचायती में अर्जुन सिंह के पुत्र अभिमन्यु सिंह की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी. बेटी की प्रेम-प्रसंग से नाराज होकर उसके पिता ओसियर सिंह ने हत्या की थी. वारदात के बाद एसपी स्वर्ण प्रभात ने हथुआ एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी गठित की थी. एसआइटी ने 24 घंटे के अंदर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा कर दिया.


ये भी पढ़ें: Jehanabad News: जहानाबाद की नई DM अलंकृता पांडे ने सदर अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, कुव्यवस्था देख भड़कीं