Bihar News: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने RJD नेता तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर दिए बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है तेजस्वी जैसा अनुभवहीन व्यक्ति, अगर मुख्यमंत्री के 75 साल के होने पर कटाक्ष करते हैं तो सबसे पहले अपने पिता को घर से निकाल दें. क्योंकि वो कोई काम के नहीं है. आज उनके(तेजस्वी यादव) पास कोई पूंजी नहीं है, वे लालू प्रसाद यादव की पूंजी पर चल रहे हैं और दूसरों को बता रहे हैं.
बीजेपी सांसद ने आगे कहा, "आज भी नीतीश कुमार दिन-प्रतिदिन जो फैसले लेते हैं, वह बिहार के गरीबों, किसानों, मजदूरों के हित में हैं. उन्हें (तेजस्वी) छटपटाहट है कि अगर नीतीश कुमार रहे तो उनके पिता की सारी चालें विफल हो जाएंगी. अगर लालू प्रसाद अपने आपको राजनीति में माहिर मानते हैं तो नीतीश कुमार उनकी हर चाल को विफल करने में सफल हैं. इसलिए वे (तेजस्वी) मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर व्यक्तिगत हमला करते हैं, यह राजनीति में बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है."
‘प्रतिष्ठा कम करने में RJD-कांग्रेस के कल्चर की भूमिका’ वहीं बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने एएनआई से बातचीत के दौरान कहा कि एनडीए सरकार सकारात्मक सोच के साथ बिहार का सम्मान बढ़ाने, रोजगार के अवसर पैदा करने और नई नियुक्तियों का वातावरण तैयार करने का काम करती है. जिन लोगों ने निवेशकों को डराकर बिहार में बेरोजगारों की फौज खड़ी कर दी थी, वही लोग अब रोजगार देने का माहौल बना रहे हैं.
उपमुख्यमंत्री ने आगे कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री ने सही कहा है कि उन्होंने उन्हें(RJD) सत्ता में आने में मदद की, लेकिन वे(RJD) लूटने, भ्रष्टाचार और अपराध बढ़ाने में लगे रहे और ऐसे लोग आज रोजगार की बात करते हैं. निवेशकों को डराने और बिहार की प्रतिष्ठा कम करने में राजद और कांग्रेस के कल्चर की भूमिका है और बिहार को इस कल्चर से मुक्त करना होगा, तभी बिहार विकसित बनेगा.
यह भी पढ़ें: आरक्षण को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठे तेजस्वी यादव, कहा- 'जो लड़ाई लड़नी होगी वो...'